Bihar News: बिहार के दरभंगा में दिनदहाड़े फायरिंग हुई है. इसमें दो युवक को गोली लगी है. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरे की हालत बेहद गंभीर है. घायल को इलाज के लिए फिलहाल DMCH भेजा गया है. यह पूरी घटना जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव की है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एक आरोपी के घर जमकर तोड़फोड़ की है. साथ ही सड़क के वाहन में आग भी लगा दी. इसके बाद पुलिस ने लोगों को नियंत्रित किया है.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने 12 राउंड से अधिक फायरिंग की है. इसमें तारालाही के रहने वाले रवि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने घटनास्थल से खोखा किया बरामद
गौरतलब है कि घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोखा बरामद किया है. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया है. इन्होंने दरभंगा समस्तीपुर पथ को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि इसी जगह पर पहले मृतक के भाई की हत्या की गई थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, आक्रोशित लोगों को पुलिस ने फिलहात शांत कर दिया है. लेकिन इस घटना के सामने आने के बाद आसपास के लोग गुस्सा हो गए और एक वाहन में उन्होंने आग लगा दी.
Published By: Sakshi Shiva