20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के गया जिले में स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दमकापुर गांव में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है. दरअसल, यहां करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई.

Bihar News: बिहार के गया जिले में स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दमकापुर गांव में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है. दरअसल, यहां करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान दोनों भाई मोटर ठीक कर रहे थे. 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने के बाद इनकी मौत हो गई. वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को डंडे मारकर बिजली के तार से छुड़ाने का प्रयास किया था. साथ ही उपचार के लिए परिजनों ने दोनों को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती भी कराया था.

इलाज के दौरान मौत

कपिल यादव (28) और राहुल यादव(18) फतेहपुर थाना क्षेत्र के दमकापर गांव निवासी लखन यादव के पुत्र थे. परिजनों ने बताया कि कपिल और राहुल अपने चाचा के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक मोटर पंप ठीक कर रहे थे. इसी बीच लोहे का रॉड 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. इस रॉड से सटे होने के कारण, दोनों को करंट लग गया. यह देख आसपास के लोगों ने डंडे के सहारे बिजली के तार से किसी तरह उन्हें छुड़ाया. फिर, दोनों पर राख रगड़ कर अस्पताल ले जाया गया. जहां, मेडिकल कालेज में रेफर करने के बाद उनकी मौत हो गई.

Also Read: बिहार में साल भर के अंदर 5000 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, हादसे की वजह जानिए
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

इस घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. एसआई सत्यनरायण शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बिजली की करंट लगने से दोनों की मौत हुई है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

Also Read: पटना में आ गया ऑटोमेटिक गोलगप्पा वाला, अब 15 अलग-अलग फ्लेवर के पानी के साथ लें चटकारे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel