28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू, 4500 राजस्व कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने को लेकर एक आयोजन किया जा रहा है. इसमें कुल 4500 कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. 50 लोगों का एक बैच होगा.

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अपने सभी राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के निर्देश पर राज्य के अलग अलग जिलों में तैनात राजस्व कर्मचारियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है. आज यानी 2 दिसंबर से शुरू हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी अंचलों में पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों को बैच के हिसाब से शामिल कराया जाएगा. 50 राजस्व कर्मियों का एक बैच होगा. सभी राजस्व कर्मियों को दो दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह आयोजन पटना स्थित राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान में होगा.

84 बैचों में दिया जाएगा प्रशिक्षण 

सर्वे प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य दिव्य राज गणेश ने बताया कि प्रदेश में करीब साढ़े चार हजार राजस्व कर्मचारी हैं. इन सभी राजस्व कर्मचारियों को कुल 84 बैचों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रति महीने कर्मचारियों के आठ बैच को बुलाया जाएगा. यह कार्यक्रम अगले साल अक्टूबर महीने तक चलने की संभावना है. प्रथम चरण में प्रशिक्षण 2 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा. प्रथम चरण के दौरान कुल 400 राजस्व कर्मचारी प्रशिक्षित किये जाएंगे. संस्थान द्वारा इस संबंध में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ALSO READ: Bihar Politics: फिर उठी CM नीतीश को नोबेल पुरस्कार देने की मांग, महिला सशक्तिकरण को बनाया मुद्दा

किताब भी कराई जाएगी उपलब्ध 

राजस्व कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान राजस्व विधि से संबंधित पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जाएंगी. ताकि आने वाले दिनों में उन्हें अपने काम में कोई परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बीटी एक्ट, दाखिल खारिज अधिनियम, जमाबंदी से संबंधित वैधानिक कार्रवाई, दाखिल-खारिज एवं एलपीसी के ऑनलाइन निर्गमन के साथ-साथ भू-बन्दोबस्ती एवं भू-अर्जन से संबंधित राजस्व कर्मचारियों के दायित्वों के बारे में अवगत कराया जाएगा.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel