20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को धमकाने वाला धराया, बोला- शराब के नशे में देखा सपना और…

Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को धमकी देने वाले मुख्य आरोपी को हाजिपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने गृह राज्यमंत्री को गोली मारने की बात कही है. आपको बता दें कि आरोपी ने एक वायरल वीडियो में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को धमकी दी थी.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को धमकी देने वाले मुख्य आरोपी को हाजिपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने गृह राज्यमंत्री को गोली मारने की बात कही है. आपको बता दें कि आरोपी ने एक वायरल वीडियो में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी किसी दल का जिलाध्यक्ष है. मालूम हो कि बीते 13 फरवरी को महाशिवरात्रि से पहले युवक का धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ था. महाशिवरात्रि के अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई थी. इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपितों को वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया था.

थानाध्यक्ष को प्राप्त हुआ था वीडियो

मालूम हो कि बीते 13 फरवरी की शाम नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के व्हाटसएप पर एक वीडियो रिसीव हुआ था. इस वीडियो में एक युवक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की सुपारी लेकर महाशिवरात्रि के दिन दो गोली मारकर हत्या करने की धमकी दे रहा था. नशे में धुत युवक अपने साथियों से कह रहा था कि नित्यानंद राय के ही सुपारी ले लेते हैं. पिछले तीन साल से उसे सपना आ रहा है कि महाशिवरात्रि के दिन शोभायात्रा में बैल पर बैठे नित्यानंद राय को वह गोली मार देता है. इस वीडियो की जानकारी होते पुलिस अलर्ट हो गयी थी. एसपी मनीष के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन किया गया.

Also Read: ‍Bihar News: बिहार के गया में बदमाशों ने बस को किया आग के हवाले, बारातियों ने ऐसे बचाई जान
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

स्पेशल टीम ने मूलरूप से गोरौल के रहने वाले व वर्तमान में नगर थाना के हथसारगंज के रहने वाले अविनाश कुमार झा के पुत्र माधव कुमार उर्फ माधव झा तथा राजा बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में नगर थाना में अविनाश झा के पुत्र माधव कुमार उर्फ माधव झा, हाथसारगंज निवासी वीर कुमार सिंह उर्फ आर्यन सिंह, शिव शंकर शर्मा के पुत्र राजा बाबू व उमेश राम के पुत्र अभिषेक कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में पुलिस ने आर्यन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel