23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद यादव की सजा सुनाते ही फूट-फूटकर रोने लगा राजद नेता, Video हुआ वायरल…

सीबीआई कोर्ट (CBI Court) रांची के विशेष जज एसके शशि ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनाते हुए लालू प्रसाद पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया. सजा की खबर सुनते ही कई कार्यकर्ता इतने आहत और मायूस हो गए कि रोने भी लगे.

पटना. सीबीआई कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी मामले में पांच साल की सजा सुनाई है. सीबीआई कोर्ट (CBI Court) रांची के विशेष जज एसके शशि ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनाते हुए लालू प्रसाद पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया. सजा की खबर सुनते ही कई कार्यकर्ता इतने आहत और मायूस हो गए कि रोने भी लगे.

मुजफ्फरपुर के रहने वाले और राजद के प्रदेश सचिव वसीम अहमद मुन्ना को जैसे ही इसकी सूचना मिली वे रोने लगे. जिस वक्त लालू को सजा सुनाई गई राजद नेता मुजफ्फरपुर स्थित कलेक्ट्रेट में थे और वो वहीं फूट-फूटकर रोने लगे. रोते हुए वसीम अहमद मुन्ना ने कहा कि लालू यादव गरीबों के मसीहा हैं, गुदरी के लाल हैं लेकिन उनके साथ लगातार अन्याय हो रहा है. वसीम का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वसीम कह रहे हैं कि लालू यादव को निचली अदालत ने सजा सुनाई है, लेकिन न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है. लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े इस अहम केस में पांच साल की सजा सुनाई गई है साथ ही 60 लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें