29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बोधगया में कई सिलेंडर ब्लास्ट, 100 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, दहशत में लोग

Bihar News: बिहार के गया जिले में स्थित बोधगया के महाबोधि मंदिर से 500 मीटर दूरी पर हादसा हुआ है. आपको बता दें कि यहां मंगलवार को सब्जी मार्केट में आग लग गई. इस आग ने देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

Bihar News: बिहार के गया जिले में स्थित बोधगया के महाबोधि मंदिर से 500 मीटर दूरी पर हादसा हुआ है. आपको बता दें कि यहां मंगलवार को सब्जी मार्केट में आग लग गई. इस आग ने देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि यहां करीब सौ दुकानें जलकर खाक हो गई. इसमें लाखों की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. आग के कारण पांच से ज्यादा सिलेंडर एक-एक करके ब्लास्ट हो गए. लोगों के अनुसार यहां कई सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में है.

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

अगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार यहां दो फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इसके बाद तीन और गाड़ियां यहां पहुंची. फायर फाइटर की टीम ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फिलहाल, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. गौरतलब है कि यहां नगर परिषद बोधगया के कर्मचारी हड़ताल पर है. इस कारण शहर में इधर उधर कचरा जमा है.

Also Read: अजय देवगन भी भोजपुरी सिनेमा में कर चुके काम, मनोज तिवारी के साथ फाइट देख फैंस की निकल गयी थी सीटी
पांच से ज्यादा सिलेंडर में ब्लास्ट

लोगों का कहना है कि शहर में पड़े कचरे में किसी ने आग लगा दी. इसके बाद यह आग धीरे-धीरे सब्जी मंडी तक पहुंच गई. यहां करीब सौ दुकाने आग की चपेट में आ गई. आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन वाटर सप्लाई के पाइप लाइन से पानी नहीं निकला. इस वजह से और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. लोगों के अनुसार पांच से ज्यादा सिलेंडर फटे है. लेकिन, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनें 12 से 14 अप्रैल के बीच रद्द, कई बदले मार्ग से चलेंगी, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें