14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सारण में ज्वेलरी लूटने आये अपराधियों ने दुकानदार और स्टाफ को मारी गोली, बैग छीन हो गये फरार

आभूषण दुकान में लूट की इस घटना के बाद बाजार बंद है. लूटपाट की बढ़ती घटनाओं से आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

छपरा. बेखौफ अपराधियों ने मढ़ौरा के एक सोना दुकान में दुकानदार और दो स्टाफ को दिनदहाड़े गोली मार दी है. गम्भीर रूप से जख्मी दुकानदार और दोनों स्टाफ को इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुचे डीएसपी, एसडीओ और मढ़ौरा पुलिस पहुंचे.

मिली जानकरी के अनुसार तीन बाइक पर 6 हथियारबंद अपराधी आये थे. अपराधियों ने मढौरा थाना के मढौरा बाजार स्थित आरके ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान पर धावा बोलकर लूटपाट की कोशिश की और विरोध करने पर अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में दुकान के मालिक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायल दुकान के एक कर्मचारी अनिल की हालत गंभीर है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है. गोली लगने से जख्मी दुकानदार ब्रजभूषण को भी इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. ब्रज भूषण कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि दुकान खोलने के साथ ही अपराधी हथियार के साथ दुकान पर पहुंच गए थे.

दुकान में घुसते ही अपराधियों ने तोड़फोड़ मचा दी जिसके कारण वो दुकान से निकल कर बाहर आ गए और शोर मचाने लगे. तभी अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें उनके कर्मचारियों को गोली लगी और एक गोली उनके कंधे में आकर लग गई. एक अन्य कर्मचारी भृगुनाथ घायल हो गया जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है.

इधर, आभूषण दुकान में लूट की इस घटना के बाद बाजार बंद है. लूटपाट की बढ़ती घटनाओं से आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने घटना की जांच शुरू कर दी है. डीएसपी ने मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जिसमें अपराधी हथियार के साथ भागते नजर आए.

इस घटना के बाद छपरा की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण भी घटनास्थल पर पहुंची और जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इलाके में प्रशासनिक स्तर पर कोई सीसीटीवी नहीं लगाया गया जिसके कारण बाजार में हुई इस घटना का भी कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें