Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. हालांकि, बिहार पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. तस्कर गिरफ्तार भी होते हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने सकरा थाना चौक पर घेराबंदी कर खीरा लदे पिक अप वैन से 185 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. वहीं मौके से तस्कर अजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से थाने पर पूछताछ कर रही है. तस्कर वैशाली जिले के मंडई गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
पिकअप में छुपाकर ले जा रहे थे शराब
मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिक अप वैन पर खीरा की आर में भारी मात्रा में शराब छुपाकर लायी जा रही है. इसे होली में खपाने की सूचना थी. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों ओर से चौक की घेराबंदी कर शराब लदी उक्त पिक अप वैन को पकड़ लिया. तलाशी लेने के दौरान शराब बरामद किया गया. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मामले में पिक अप वैन चालक सहित आधा दर्जन तस्करों पर केस दर्ज किया जायेगा. गिरफ्तार चालक को जेल भेजा जायेगा.
शराब तस्करी से जुड़ी दूसरी खबर भी पढ़ें
दूसरी तरफ प्रशिक्षु आइपीएस गरिमा के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के बनिया, उफरौल मुसहर टोला व बखरा पासवान टोला में छापेमारी कर सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित कच्ची शराब और सामग्री को नष्ट कर दिया. पुलिस ने लगभग 30 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया. पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गये, जिस कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.
धंधेबाजों पर नकेल कस रही पुलिस
मामले में प्रशिक्षु आइपीएस सह थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शराब के धंधे से जुड़े लोगों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस क्रम में हजारों लीटर अर्धनिर्मित कच्ची शराब को नष्ट किया गया. वहीं, लगभग 100 लीटर कच्ची शराब और 30 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया. पुलिस सभी धंधेबाजों को चिह्नत कर प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है.
ALSO READ: Bihar Budget Session: थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पर आज सदन में होगी चर्चा, हंगामा कर सकता है विपक्ष