36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: नवादा में धमाका से घर का एक हिस्सा गिरा, पटना से एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची

Bihar Crime News: बिहार के नवादा जिले के गोंदापुर मोहल्ला सोमवार की रात जबरदस्त धमाके से दहल उठा. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि घर के आगे का हिस्सा टूट कर गिर गया. विस्फोट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना है.

Bihar Crime News: बिहार के नवादा जिले के गोंदापुर मोहल्ला सोमवार की रात जबरदस्त धमाके से दहल उठा. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि घर के आगे का हिस्सा टूट कर गिर गया. विस्फोट से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घटना गोंदापुर मोहल्ले के वार्ड नंबर 18 में जहां विस्फोट हुआ उसमें केवल किरायदार रहते थे. वो अपना घर बंद करके शादी में शामिल होने के लिए गए थे. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

रात एक बजे हुआ धमाका

बताया जा रहा है कि घटना गोंदापुर मोहल्ले के शफीक आलम के घर हुई थी. घर को शफीक ने किराये पर लिया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना लगभग रात 12.30 से 1 बजे के बीच में हुई थी. धमाके के कारण की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. मोहम्मद शफीक ने बताया कि किरायेदार घटना के दौरान घर में मौजूद नहीं थे, वे लोग शादी में गए हुए थे. उनका कहना है कि घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया है जिसके कारण ही यह धमाका हुआ है. विस्फोट के कारण लगे आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम को लगाया गया.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन

घटना में कोई घायल नहीं: एसपी

नवादा के एसपी ने बताया कि डायल 112 पर घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद, पुलिस की टीम दमकल के साथ पहुंची. विस्फोट की जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है. बता दें कि ऐसी ही घटना, ईद के भी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें