बिहार: शहरी क्षेत्र में मकान बनाने के लिए नगर निगम से नक्शा स्वीकृत कराने के लिए जो महीनों का चक्कर काटना पड़ता है, वह अब दूर होने वाला है. नक्शा पास कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के साथ ही समय अवधि भी तय कर दी गयी है. ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया अगले महीने से संभव है. लेकिन, पास करने की समय अवधि नगर आयुक्त ने अभी से ही तय कर दी है. मुजफ्फरपुर में अब हर हाल में आवेदन प्राप्त होने की तिथि से एक महीने के अंदर नक्शा को स्वीकृत कर दिया जायेगा. इसमें जिस स्तर पर लापरवाही बरती जायेगी. कार्रवाई होगी.
समीक्षा में मिले 70 नक्शे लंबित
नगर आयुक्त के द्वारा समीक्षा के दौरान उन्हें 70 नक्शा लंबित होने की जानकारी मिली. किस स्तर पर कितना नक्शा लंबित है. इसकी जानकारी हासिल करते हुए सभी को एक सप्ताह के अंदर जांच-पड़ताल कर नक्शा स्वीकृति के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आदेश दिया है. इन दिनों बड़ी संख्या में नक्शा स्वीकृति के लिए आवेदन नगर निगम में प्राप्त हो रहा है. एक जनवरी से अब तक लगभग 100 नक्शा स्वीकृति के लिए नगर निगम में मिल चुका है.
श्रम विभाग में जमा होती है लेबर सेस की राशि
नक्शा स्वीकृति के लिए पहले आवेदन के साथ लेबर सेस की राशि नगर निगम में ही जमा होती थी. लेकिन, श्रम विभाग की सख्ती के बाद नगर निगम ने इस प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है. आवेदन को अब लेबर सेस की एक प्रतिशत राशि बैंक से डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) बनाकर सीधे श्रम विभाग में जमा करना पड़ता है. वहां से मिलने वाला रिसीविंग लेकर आवेदन के साथ नगर निगम में देने पर ही नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया को आगे बढ़ायी जाती है.