35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा !

Bihar crime: बिहार में शराब की तस्करी होना अब लगभग आम बात हो गया है. शराब तस्‍कर रोजना दारू की तस्‍करी करने के नए-नए तरीके अपनाते है. लेकिन कई बार पुलिस की सक्रियता के चलते ये चालाकी तस्करों पर भारी पड़ जाती है और वे दबोचे जाते हैं.

बिहार में पिछले छह साल से अधिक समय से शराबबंदी लागू है. ऐसे में तस्करी को रोकने के लिए सरकार ने जितने प्रयोग नहीं किए होंगे, उससे कहीं ज्यादा तस्करों ने कर दिए. किसी ने शराब को गैस बना दिया तो किसी ने नारियल पानी. कभी मिठाई तो कभी दवाई भी शराब के चलते बदनाम हुईं. इस आर्टिकल में हम आपको बिहार में तस्करों के द्वारा किये जा रहे शराब तस्करी के टॉप-10 नायाब तरीके व तस्वीरें दिखाएगें. जिसे देखकर कुछ पल के लिए पुलिस भी सिर पकड़कर बैठ गई थी.

Undefined
Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा! 11

यह तस्वीर बिहार को गोपलागंज जिले की है. यहां पुलिस ने बीते 25 मई 2022 को एक जैविक खाद लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से लगभग 10 लाख रुपये के विदेशी शराब को बारमद किया था. तस्करी के इस अंदाज को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई थी.

Undefined
Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा! 12

नवादा में तस्करों ने गैस सिलिंडर की पेंदी को काटकर उसमें बड़ी चतुराई से शराब की पाउच भर कर बेचा करते थे. मामला 2016 का है. यहां उत्पाद विभाग ने गैस सिलिंडर से 145 बोतल देसी शराब को जब्त किया था.

Undefined
Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा! 13

यह तस्वीर भी नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र की है. मामला साल 2020 का है. यहां तस्कर आम तरीके से हटकर नारियल पानी की आड़ में देसी शराब भड़कर बेचा करते थे. नारियल में पानी के बजाय शराब भरा होता है.

Undefined
Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा! 14

शराब तस्करी की यह अनोखी तस्वीर इसी बिहार के सारण जिले की है. तस्वीर साल 2020 की है. यहां तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए पानी के टैंकर में शराब की होम डिलीवरी किया करते थे.

Undefined
Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा! 15

यह तस्वीर छपरा जिले की है. यहां उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने मधुमक्खी पालन के बक्से से शराब को बरामद किया था. तस्करों के इस निराले अंदाज को देखकर उस समय पुलिस भौचक रह गई थी.

Undefined
Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा! 16

यह अनोखी तस्वीर बिहार से सटे यूपी बॉर्डर से चंदौली के पास की है. यहां इसी साल पुलिस ने एक बोलेरो को पुलिस ने जब्त किया था, जिसकी छत पर केबिन बनाकर उसमें भारी मात्रा में शराब रखी मिली थी.

Undefined
Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा! 17

शराबबंदी के बाद तस्करों ने एक से एक नायाब तरीके निकाले. उन्हीं तस्वीरों में से एक यह तस्वीर शेखपुरा की है. यहां तस्कर गाड़ी के टायर में हवा की जगह शराब भरकर लाते पकड़े गए थे. तस्वीर एक साल पुरानी है.

Undefined
Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा! 18

गोपालगंज में वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब से भरे दो डीसीएम ट्रक को यूपी सीमा से सटे बल्थरी चेकपोस्ट से जब्त किया गया था. इस ट्रक में गुप्त चैम्बर बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. तस्वीर दो साल पुरानी है.

Undefined
Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा! 19

सीतीमढ़ी के नेपाल बॉर्डर पर शराब तस्कर पूरे शरीर में शराब की बोतलें बांध लेते हैं और उसके ऊपर से ढीला कपड़ा पहन लेते हैं, ताकि आसानी से सीमावर्ती इलाके में शराब बेच सकें. कई बार ऐसे तस्करों को SSB और स्थानीय पुलिस ने पकड़ा है.

Undefined
Bihar: शराब तस्करी की टॉप-10 अनोखी तस्वीरें देखें, अंदाज देख लोग बोले- बिहार में जुगाड़ बा! 20

यह तस्वीर बिहार के छपरा जिले की है. तस्वीर इसी साल 2022 की ही है. यहां पिकअप वैन में विशेष तहखाना बना शराब की तस्करी हो रही थी. मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया में थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें