25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: सारण के बाद अब सीवान में भी जहरीली शराब से मौत! चौकीदार समेत 5 लोगों की गयी जान

Bihar Jahrili Sharab News : बिहार के सीवान जिले में भी अब कथित रुप से जहरीली शराब के सेवन से मौत के मामले सामने आए हैं. चौकीदार समेत कुल 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था में अबतक मौत हो चुकी है. वहीं मृतक के परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bihar Jahrili Sharab News : बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से मौत से मचे कोहराम के बाद अब सीवान जिले में भी संदिग्ध मौतों से हड़कंप मचा है. जिले में पांच लोगों की अभी तक संदिग्ध हालत में मौत हो चुकी है. कथित रुप से शराब के सेवन के बाद मौत की बात सामने आ रही है.

सारण से सटे सिवान में भी मौतें

छपरा में इन दिनों शराब के सेवन से मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक के बाद एक करके कुल 50 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. वहीं अभी ये मामला गरमाया ही था कि सीवान जिले में भी एक के बाद एक करके पांच लोगों की मौत का मामला सामने आ गया. बताया जा रहा है कि मृतकों ने शराब का सेवन किया था. हालाकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है.

सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड में मौत के मामले

सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के सोधानी एवं ब्रह्म स्थान गांव में जहरीली शराब पीने से चौकीदार सहित पांच लोगों की मौत हो गई. गांव के लोगों का कहना है कि कई लोगों का इलाज सीवान,छपरा एवम गोरखपुर के निजी अस्पतालों में चल रहा है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने मलमलिया – छपरा राष्ट्रीय उच्च पथ 331 को हिलसर गांव के समीप रोड को जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Also Read: बिहार का सारण शराब कांड: अगस्त में मौत के तांडव से भी नहीं खुली पुलिस की नींद, DSP की चलती रही मनमर्जी
मृतकों में चौकीदार भी शामिल

मृतकों में भगवानपुर प्रखंड के ब्रह्म स्थान गांव निवासी चौकीदार अवध माझी, शंभू यादव, महेश राय, अमीर माझी एवं सोधानी गांव निवासी राजेंद्र पंडित शामिल है. चौकीदार अवध किशोर माझी एवं शंभू यादव के शवों को पुलिस ने कब्जे में लिया है. जबकि तीन अन्य मृतकों के शवों का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि आनन-फानन में प्रशासन के दबाव में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

गांव में शराब का किया सेवन- परिजनों का दावा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सारण जिले के सीमावर्ती सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान एवं सोधानी गांव के लगभग 1 दर्जन से अधिक मजदूर वर्ग के लोगों ने बुधवार की देर शाम अपने गांव से ही देसी शराब खरीद कर पिया. घर आने के बाद सभी लोगों की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी. शंभू यादव के पुत्र ने बताया कि जब उसके पिता शराब पीकर घर लौटे तो बदन में , पेट में तथा आंखों में तेज दर्द होने लगा.

इलाज के दौरान मौत

शंभू यादव के पुत्र ने बताया कि गांव में ही उनका प्राथमिक इलाज कराया गया. गुरुवार की रात्रि में हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. उपचार के लिए लाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

शंभू यादव के पुत्र का दावा है कि ब्रह्म स्थान गांव के चौकीदार अवध मांझी, आमिर मांझी, महेश राय एवं सोधानी गांव के राजेंद्र पंडित की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते हैं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे तथा शंभू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

(सीवान से अमरनाथ शर्मा की रिपोर्ट )

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें