10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: भागलपुर में वरमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार, बंधक बने बाराती, जानें पूरा मामला…

दूल्हा के भागने के बाद आक्रोशित लड़की के परिजनों ने बरातियों को बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि तेतर शर्मा की पुत्री नंदनी कुमारी की शादी पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र डोभा के शंकर शर्मा के पुत्र कार्तिक शर्मा से शुक्रवार को होनी थी. सभी तरह के वैवाहिक कार्यक्रम ठीक-ठाक चल रहे थे.

बिहार: भागलपुर के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र केलाबाड़ी 519 चौधरी बासा गांव में वरमाला के बाद दूल्हा के फरार होने का मामला सामने आया है. दूल्हा के भागने के बाद आक्रोशित लड़की के परिजनों ने बरातियों को बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि तेतर शर्मा की पुत्री नंदनी कुमारी की शादी पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र डोभा के शंकर शर्मा के पुत्र कार्तिक शर्मा से शुक्रवार को होनी थी. समय पर बरात भी आयी और वरमाला भी हुआ. सभी तरह के वैवाहिक कार्यक्रम ठीक-ठाक चल रहे थे. वरमाला के बाद बराती भोजन करने चले गये. इस बीच दूल्हा सह बाला के साथ फरार हो गया. दुल्हे के भागने का कारण किसी को ज्ञात नहीं है.

बाराती बने बंधक

दूल्हा के फरार होने की सूचना से कन्या पक्ष में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे कुछ बराती भी वहां से खिसकने लगे. विवाह के खुशनुमा माहौल की जगह अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसकी सूचना पर जनप्रतिनिधि व इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से मामले की जानकारी लेकर शांति व्यवस्था बहाल करवाया. कन्या पक्ष ने तत्काल दूल्हा को बुलाने की मांग की. दूल्हा के नहीं आने तक बरातियों को बंधक बना कर रखा गया है. हालांकि दूल्हा के भागने के कारण का अभी तक पता नाहीं लगाया जा सका है.

Also Read: Cyber Fraud: गेमिंग ऐप के जरिए लोगों को ठग रहे अपराधी गिरफ्तार, अमेरिका और ब्रिटेन से हैं जुड़े हैं तार
क्यों भगा दूल्हा, कारण जानने की हो रही है कोशिश

ग्रामीणों का कहना था कि लड़का-लड़की की शादी है कोई गुड्डा-गुड़िया का खेल नहीं है. पूर्वी भिट्ठा पंचायत के मुखिया रघुनंदन कुमार उर्फ हुलो मंडल ने थानाध्यक्ष के साथ दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर के मामले को शांत कराया. शनिवार की दोपहर तक दूल्हा को लाने की बात पिता के कहने पर मामला शांत हुआ. थानाध्यक्ष एजाज रिजवी ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व रूपौली के जनप्रतिनिधियों के समक्ष दोनों पक्षों में समझौता हुआ है. वरमाला के बाद बिना शादी किये दूल्हा क्यों भागा, इसकी जांच की जा रही है, दूल्हा को बुलाया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel