22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: दिल्ली की तरह यहां बनेगा रिंग रोड, गाड़ियों की रफ्तार पर नहीं लगेगा ब्रेक

Bihar: बिहार की नीतीश सरकार ने जमुई को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर में रिंग रोड बनाने का फैसला लिया है.

Bihar: बिहार के जमुई में रहने वाले लोगों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बिहार सरकार ने जिले में रिंग रोड बनाने का फैसला किया है. इस रिंग रोड को बनाने में करीब 49 करोड़ रुपये खर्च होगा. शहर में रिंग रोड के निर्माण से लोगों को जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही और दूसरे जिलों में जाने वाली गाड़ियों को शहर में आने से रोका जा सकेगा. 

ये रहेगा रूट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जमुई में बनने वाले रिंग रोड जमुई-लखीसराय मुख्य सड़क के हांसडीह से शुरू होकर सिरचंद, नवादा, सतगामा, बिहारी, घोड़ा अस्पताल, कल्याणपुर, भछियार और नीमा होते हुए खैरा-जमुई मुख्य पथ पर कवैया मुसहरी के पास जाकर समाप्त होगा. इस मार्ग पर जमुई शहर के कई महत्वपूर्ण इलाके हैं, जिन पर वाहनों का भारी दबाव होता है. उनमें से महाराजगंज, कचहरी चौक, बोधवन तालाब सहित कई इलाके ऐसे हैं, जहां पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. 

सरकार के ऐलान से लोगों में उत्साह 

जिले के एक अधिकारी ने बताया इस परियोजना के पूरा होने से जमुई शहर में यातायात की सुविधा बेहतर होगी और यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों का बोझ मुख्य सड़कों से कम हो जाएगा. प्रशासन की इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है, क्योंकि रिंग रोड से यात्रा का समय बचेगा और मुख्य बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: PM Modi का दावा- ‘दरभंगा AIIMS में विदेशों से इलाज कराने आएंगे मरीज’, CM नीतीश ने बदला बिहार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel