मुख्य बातें
Bihar Floor Test Live Updates: बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद विधानसभा में नीतीश कुमार विश्वास मत पेश किया. ये विश्वासमत सदन में पहले ध्वनिमत से फिर वोटिंग की प्रक्रिया से पास हुआ. विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 160 वोट मिले. वहीं वोटिंग के समय भाजपा ने वॉकऑउट कर दिया. इससे विश्वास मत के विरोध में एक वोट भी नहीं पड़ा. विश्वास मत के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे के ऊपर जमकर तीखे हमले किए.
