13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: बिहार के सहरसा में बाढ़ से तबाही का मंजर देखिए, घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी लड़ रही जंग..

बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचना शुरू हो गया है. कोसी क्षेत्र में तबाही का मंजर देखा जा रहा है. कई गांव पानी में घिर चुके हैं. घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी जंग लड़ रही है. बाढ़ के बाद कटाव का भी खतरा बढ़ जाता है. देखिए तस्वीरें..

Undefined
Photos: बिहार के सहरसा में बाढ़ से तबाही का मंजर देखिए, घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी लड़ रही जंग.. 11

Bihar Flood News: कोसी नदी में बाढ़ की तबाही के मंजर से सहरसा के लोग वर्षों से जूझते आ रहे हैं. हर साल कोसी नदी से तबाही होती है. बाढ़ के बाद कटाव का खतरा बढ़ जाता है. लोगों के घर कोसी में समा जाते हैं.

Undefined
Photos: बिहार के सहरसा में बाढ़ से तबाही का मंजर देखिए, घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी लड़ रही जंग.. 12

Bihar Flood News: कोसी तटबंध के अंदर बसे आधा दर्जन प्रखंड के सैकड़ों गांव में बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. नेपाल प्रभाग और सीमावर्ती इलाके में लगातार भारी वर्षा से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से कोसी उफान पर है. कोसी नदी का पानी एक बार फिर तटबंध के अंदर बसे सैकड़ों गांव में जमकर तांडव मचा रहा है.

Undefined
Photos: बिहार के सहरसा में बाढ़ से तबाही का मंजर देखिए, घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी लड़ रही जंग.. 13

Bihar Flood News: हर घर में नाव नहीं रहने के कारण ठीक से सामानों के साथ-साथ जान माल की सुरक्षा संभव नहीं हो सकी. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बगैर नाव व नाविक का संभव नहीं है. ऐसी परिस्थिति में तटबंध के अंदर के लोग भयावह संकट में हैं. कहीं लोगों का घर गिर रहा है तो कहीं जीविका का समान बह रहा है. 

Undefined
Photos: बिहार के सहरसा में बाढ़ से तबाही का मंजर देखिए, घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी लड़ रही जंग.. 14

Bihar Flood News:रविवार को अधिकारियों ने विभिन्न बाढ़ पीड़ित इलाके का भ्रमण कर लोगों की स्थिति का जायजा लिया. बता दें कि कई जगहों पर लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है. लोग चारपाई पर समय व्यतीत करने को मजबूर हैं. 

Undefined
Photos: बिहार के सहरसा में बाढ़ से तबाही का मंजर देखिए, घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी लड़ रही जंग.. 15

Bihar Flood News:विगत कुछ दिन पहले कोसी बराज के सभी 56 फाटक के सहारे 4.62 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के बाद भी इतना पानी तटबंध के अंदर नहीं आया था. जितना पानी आज है. जिस समय 4.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. उस समय तटबंध के अंदर नदी छोड़कर बाकी जगह सुखाड़ था.

Undefined
Photos: बिहार के सहरसा में बाढ़ से तबाही का मंजर देखिए, घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी लड़ रही जंग.. 16

Bihar Flood News:सहरसा में निचले हिस्से में पानी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. खेत-खलिहान में पानी भर रहा है . वहीं पशुपालक खेत-खलिहान में पानी तेजी से फैलता देख खेतों से फसल को काट मवेशी का चारा जुटा रहे हैं. 

Undefined
Photos: बिहार के सहरसा में बाढ़ से तबाही का मंजर देखिए, घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी लड़ रही जंग.. 17

Bihar Flood News: सीमांचल क्षेत्र में भी बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. कटिहार में सड़कों पर पानी बहने से आवागमन बाधित हो चुका है.

Undefined
Photos: बिहार के सहरसा में बाढ़ से तबाही का मंजर देखिए, घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी लड़ रही जंग.. 18

Bihar Flood News:शनिवार को कोसी बराज से अधिकतम जल निकासी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तटबंध के अंदर रोड नंबर 17 को जोड़ने वाली करीब सभी संपर्क सड़क पर पानी बहने लगा है. नदी की तेज धारा की चपेट में सड़कें ध्वस्त होने लगी है. रोड नंबर 17 से भाया कोठिया व मुरली मोड़ से विभिन्न पंचायतों के आवागमन के लिए बनायी गयी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सहित बीरगांव जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है. लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क नहीं रहा व आवाजाही ठप पड़ गयी है.

Undefined
Photos: बिहार के सहरसा में बाढ़ से तबाही का मंजर देखिए, घर के अंदर पानी के बीच जिंदगी लड़ रही जंग.. 19

Bihar Flood News: सहरसा जिले के चार बाढ़ प्रभावित प्रखंड नवहट्टा, महिषी, सिमरी व सलखुआ में सबसे बड़ी आबादी महिषी का बाढ़ से अभिशप्त होता रहा है. 

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel