7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood Update : नेपाल में बारिश से बिहार में तबाही , कोसी-सीमांचल की नदियों में उफान, अलर्ट जारी

Bihar Flood Update: नेपाल में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश ने बिहार के लिए एक नयी आफत खड़ी कर दी है. बिहार की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशाने से पार जा चुका है. कइ गांव जलमग्न हो गये हैं.

Bihar Flood Update: नेपाल में भारी बारिश ने एकबार फिर से बिहार की मुश्किलें बढ़ा दी थी. पिछले दो दिनों के अंदर हुई भारी बारिश के कारण बिहार की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ का संकट गहरा गया है. कोसी, बागमती, कमला समेत कई नदियां लाल निशान के पार बह रही है. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में नदियों का रूप अधिक उग्र होने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है.

अररिया व सुपौल समेत अन्य जिलों में अलर्ट

पिछले दो दिनों से नेपाल के तराई व कोसी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण बिहार की मुश्किलें अधिक होने लगी हैं. कोसी, कमला बलान और बागमी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. अररिया व सुपौल समेत कोसी- सीमांचल क्षेत्र की संकट अब फिर एकबार गहराने लगी है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पूरी स्थिति की जानकारी ली और मुख्यालय से लेकर फील्ड में तैनात सभी अधिकारियों व इंजीनियर को अलर्ट किया है.

सुपौल के दर्जनों गांवों में घुसा पानी 

जल संसाधन विभाग के अनुसार, नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार के प्रमुख बराजों पर पानी का दबाव अचानक बढ़ गया है. सुपौल के कइ गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. कोसी नदी का डिस्चार्ज 02 लाख क्यूसेक के पार हो गया. सदर प्रखंड समेत किसनपुर, सरायगढ़, मरौना, निर्मली, बसंतपुर के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है. खेतों में लगी फसल डूब चुकी है. सड़कों पर पानी आ जाने के कारण बाढ़ पीड़ितों को आवागमन की समस्या हो रही है. वहीं खेत डूबने के कारण पशुचारा की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया है.

Also Read: 66th Bpsc Result कब होगा जारी ? बिहार को मिलेंगे 689 अधिकारी, जानिये कब खत्म होगा अभ्यर्थियों का इंतजार
अररिया में बाढ़ से तबाही

नेपाल में बारिश से अररिया में नुना नदी उफनाई हुई है. एक दर्जन गांवों पर संकट छाया हुआ है. सिकटी प्रखंड के लोग रतजगा करने पर मजबूर हैं. रोज घटते बढ़ते जल स्तर के कारण ग्रामीणों की जान हलक में अटकी रहती है. रविवार की रात से नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण नुना में अप्रत्याशित रूप से जलस्तर में वृद्धि के कारण लोग अपने घरों को छोड़ सुरक्षित ठिकाने की ओर पलायन कर रहे हैं.

पानी के दबाव से तटबंध टूटा

लगातार दो दिनों से जारी बारिश ने अररिया के पलासी प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली बकरा व रतवा नदी के जलस्तर में सोमवार से बेतहाशा वृद्धि होने लगा है. बकरा व रतवा नदी के जलस्तर में वृद्धि होते देखकर नीचले इलाके के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में पुनः फिर से बाढ़ की आंशका सताने लगा है. उधर भरगामा में परिहारी वितरणी नहर का दायां तटबंध पानी के दबाव के कारण टूट गया. जिससे दर्जनों घरों में पानी घुस गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें