




बागमती नदी के जलस्तर में फिर से कमी आयी है. करीब पांच इंच पानी घटा है. हालांकि इसके बाद भी बाढ़ पीड़ितों की समस्या बरकरार है. रहने से लेकर खाने-पीने तक के लिये पीड़ित मशक्कत कर रहे हैं. लगातार एक माह से शहर के दर्जनभर वार्ड बाढ़ से घिरे हैं. अभी भी वार्ड आठ, नौ व 23 की स्थिति विकराल बनी हुई है. नदी के पश्चिमी भाग के मोहल्लों में अभी भी तीन से चार फीट पानी जमा है. वार्ड 22 व 30 की स्थिति भयावह है. वार्ड छह व सात में भी पानी कमने लगा है. पानी का बहाव बंद हो जाने से रंग काला पड़ गया है. दुर्गंध के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. कादिराबाद चूड़ी मंडी की सड़क पर बाढ़ के पानी के बहाव की गति धीमी पड़ी है.
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए