17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: मुंगेर में गंगा का जल-स्तर वार्निंग लेवल के पार, दर्जन भर गांवों में घुसा पानी

मुंगेर व आसपास के क्षेत्रों में गंगा का पानी फैला गया है.. कई गांव पानी से घिरे गए है. इससे लोग दहशत में हैं. वहीं, केंद्रीय जल आयोग की मानें तो वर्तमान समय में प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है.

मुंगेर. गंगा का जल-स्तर शनिवार को वार्निंग लेवल 38.33 के पार हो गया है. जबकि डेंजर लेवल से मात्र 98 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. इस कारण मुंगेर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है और पानी का फैलाव दियारा क्षेत्र के साथ ही दर्जन भर गांव में हो गया है. कई गांव पानी से घिर गये हैं. दियारा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर भी पानी आ चुका है. आवागमन में परेशानी हो रही है. बाढ़ को देखते हुए बड़ी संख्या में दियारा क्षेत्र के ग्रामीण नाव से सुरक्षित स्थानों की ओर चल पड़े हैं.

38.35 पर पहुंचा जल-स्तर, दिखने लगा बाढ़ का असर

मुंगेर में गंगा डेंजर लेवल से मात्र 98 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. मुंगेर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है और पानी का फैलाव दियारा क्षेत्र के साथ ही दर्जनों गांवों में हो गया है. इतना ही नहीं ग्रामीण सड़कों पर भी पानी भर गया है. जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है. शहर के भी कई क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. मुंगेर में गंगा का डेंजर लेवल 39.33 है. जबकि शनिवार को गंगा का जल-स्तर 38.35 पर पहुंच गया है. यानी डेंजर लेवल से मात्र 98 सेंटीमीटर नीचे गंगा का पानी बह रहा है. जबकि वार्निंग लेवल 38.33 है और गंगा का जल-स्तर 38.35 पर है. यानी गंगा वार्निंग लेवल को पार कर डेंजर लेवल की तरह बढ़ने लगी है. केंद्रीय जल आयोग की मानें तो वर्तमान समय में प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है.

दियारा व करारी क्षेत्र के एक दर्जन गांव में घुसा बाढ़ का पानी

बताया जाता है कि लगातार जल-स्तर में वृद्धि होने के कारण मुंगेर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कुतलुपुर पंचायत के कचहरी टोला, जमीन डिगरी, बाबू बानो टोला, बाबू राम सिंह टोला में पानी प्रवेश कर गया है. जबकि जाफरनगर के सीताचरण स्थित बिंद टोला सहित अन्य गांवों में भी पानी प्रवेश कर गया है. टीकारामपुर पंचायत के डॉ देवनंदन मंडल टोला, इगलिश टोला, शिव टोला, भेलवा, लालू महतो टोला, चंडी महतो टोला, जगदीश मंडल टोला में पानी घूस गया है. यहां के लोग अब नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं.

कई क्षेत्रों में तो पानी आ भी चुका है

इसके अलावे बरियारपुर प्रखंड के गंगापार झोवाबहियार और हरिणमार पंचायत के कई गांव पानी के बीच घिर गये हैं. जबकि बंगाली टोला रघुनाथपुर में पानी आ गया है. इतना ही नहीं पड़िया पंचायत के बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग किनारे बसे कृष्णा नगर में बाढ़ का पानी घुस गया है. जबकि चोरों ओर से यह टोला पानी से घिरा हुआ है. पड़िया गांव भी पानी से घिर गया है. इतना ही नहीं शहरी क्षेत्र के लालदरवाजा, चंडिका स्थान, लल्लूपोखर, चुआबाग के निचले इलाके की अोर गंगा का पानी बढ़ रहा है. कई क्षेत्रों में तो पानी आ भी चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें