28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में उपभोक्ताओं के लिए बिजली नहीं होगी महंगी, सीएम नीतीश कुमार ने किया बड़ा एलान

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आई है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में साफ किया है कि बिजली के बढ़े दर का असर उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा और उनके लिए बिजली दर पुराना ही लागू रहेगा.

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ गयी है. शुक्रवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह साफ कर दिया है कि सूबे में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी का बोझ उपभोक्ताओं की जेब पर नहीं जाने दिया जाएगा. बिहार के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर में बढ़ोतरी नहीं होगी. सरकार 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देगी. ताकि उपभोक्ताओं पर इस बढोतरी का असर नहीं पड़े.

बिहार सरकार के इस फैसले पर सूबे में सबकी निगाहें टिकी हुई थी. इसे लेकर सियासी उठापटक भी जारी रहा. वहीं सदन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान कर दिया कि बिहार में बढ़ी हुई बिजली दरों के लिए सरकार अनुदान देगी. इसका बोझ उपभोक्ताओं को नहीं झेलना पड़ेगा.

बिहार सरकार ने कुल 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने की घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी विधानसभा में दी कि कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि हम उपभोक्ताओं पर बोझ नहीं डालेंगे, बल्कि बढ़े हुए बिजली दर का भार खुद उठाएंगे. इसके निण् 13 हजार 114 करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला लिया गया. जानकारी दी गयी कि पहले बिजली सब्सिडी में 8895 करोड़ रुपए दिए जाते थे अब 2023-2024 के लिए सब्सिडी के रूप में कुल 13 हजार 114 करोड़ की राशि जारी की गयी है.

बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद ने जारी किए गए सब्सिडी की जानकारी विस्तार से दी. बताया कि चार साल बाद अब पांचवे साल जब आयोग की ओर से बिजली दर बढ़ाया गया तो इसे लागू करने से पहले ही सब्सिडी जारी कर दी गयी. वहीं केंद्र से अनुरोध किया गया कि सभी राज्यों को बराबर दर पर बिजली मुहैया कराया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें