17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने हाथ जोड़कर की एक होने की अपील, कहा- जनता ने हमें हमारी गलतियों की सजा दे दी…

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को राजद के 24 वें स्थापना दिवस समारोह में कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर अपील की कि आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाइए़. सरकार बनी तो सभी का सम्मान रखा जायेगा़. जानता हूं कि पार्टी में पुराने कार्यकर्ता या नेता नाराज हो सकते हैं. हालांकि, मैं सभी की इज्जत करता हूं. हमने पार्टी से किसी को हटाया नहीं है़. उपेक्षा भी नहीं की है़. पार्टी एकजुट हुई , तो 2020 से परे 2035 तक हम देश की सत्ता पर काबिज होंगे़.

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को राजद के 24 वें स्थापना दिवस समारोह में कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर अपील की कि आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाइए़. सरकार बनी तो सभी का सम्मान रखा जायेगा़. जानता हूं कि पार्टी में पुराने कार्यकर्ता या नेता नाराज हो सकते हैं. हालांकि, मैं सभी की इज्जत करता हूं. हमने पार्टी से किसी को हटाया नहीं है़. उपेक्षा भी नहीं की है़. पार्टी एकजुट हुई , तो 2020 से परे 2035 तक हम देश की सत्ता पर काबिज होंगे़.

Also Read: 13 जिलों में उपभोक्ता फोरम अध्यक्षों के पद खाली,12 हजार से अधिक लंबित मामले की नहीं हो रही सुनवाई
गलतियों के लिए जनता ने हमें 15 साल से विपक्ष में बैठा कर सजा भी दी

राज्य कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी ने राजद कार्यकाल के 15 साल में हुई भूल के लिए अपनी माफी वाले बयान के बारे में सफाई दी कि मैं रीढ़वाला हूं. गलतियों के लिए जनता ने हमें 15 साल से विपक्ष में बैठा कर सजा भी दी है़. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजद को बांटने वालों को प्रदेश की जनता ने तवज्जो नहीं दी है़. इससे पहले तनवीर हसन,विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया़ संचालन पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने किया़.

महंगाई के विरोध में चलायी साइकिल

इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव एवं अन्य ने महंगाई के विरोध में सर्कुलर रोड से पांच किलोमीटर तक साइकिल चलायी. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह से मिलने का समय मांगा था,लेकिन चिकित्सकों की सलाह की वजह से उनसे मुलाकात नहीं हुई़ कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं मसलन राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्व, शिवानंद तिवारी आदि की अनुपस्थित पर बोले कोरोना और स्वास्थ्य वजहों की वजह से ऐसा हुआ़

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें