15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020: दूसरी बार JDU के इस विधायक का वीडियो वायरल, भड़के युवा, मांगा काम का हिसाब-किताब, गांव से किया रफा-दफा

Bihar vidhan sabha chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ आक्रोशित युवा विधायक को घेरे दिख रहे हैं और उन्हें साफ साफ शब्दों में गांव से वापस जाने को कह रहे हैं. बड़ी बात यह है कि इससे पहले भी इनका इसी तरह से वीडियो वायरल हो चुका है.

Bihar vidhan sabha chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ आक्रोशित युवा विधायक को घेरे दिख रहे हैं और उन्हें साफ साफ शब्दों में गांव से वापस जाने को कह रहे हैं. बड़ी बात यह है कि इससे पहले भी इनका इसी तरह से वीडियो वायरल हो चुका है.

दरअसल, वीडियो में दिख रहे नेता जेडीयू के विधायक हैं. पिछले दस वर्ष से वह अरवल जिले की कुर्था विधानसभा से जेडीयू विधायक हैं. वे बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार करने आए थे. लेकिन, युवाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. जब विधायक के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा था तब किसी ने इस वीडियो को बना लिया. जिसे अब सोशल मीडिया में काफी वायरल किया जा रहा है.

मांगा काम का हिसाब-किताब

खबरों की मानें तो वीडियो 18 अक्टूबर की है. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने गए थे. करपी प्रखंड के पुरान गांव में पहुंचने के बाद. कुछ युवक उन पर हावी हो गए और उन्हें गांव से बाहर निकलने को कहने लगे. साथ ही साथ उन्होंने विधायक से उनके द्वारा किए गए कार्यों का हिसाब-किताब भी मांगा. उन्होंने कहा कि वोट के समय इस गांव की याद आई? और जिस सड़क के रास्ते वे गांव तक पहुंचे थे उसका हाल भी दिखाने लगे. .

विधायक का दूसरा वीडियो वायरल

आपको बता दें कि ये उनका दूसरा वायरल वीडियो है जो इस कदर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इससे पहले भी एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें भी एक युवक उनसे उनके द्वारा किए गए कार्यों का हिसाब मांगते हुए नजर आ रहा था. वे सड़क को लेकर विधायक पर काफी गुस्से में दिख रहा था.

सोहन सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा था कि नेता जी पुराने वादे याद नहीं कर रहे और जनता उनसे पूछ रही क्या हुआ वादा. देखिए विधायक जी का हाल, ये है जदयू के विधायक सत्यदेव कुशवाहा, वोटर चाय नाश्ता देने से पहले चुनाव में किए हुए वादे याद दिला रहे हैं. जनता मालिक है बस जागने और समझने की जरूरत है.


Also Read: Bihar Election News 2020 : राधामोहन व मंत्री मंगल पांडेय की सभा मुजफ्फरपुर में आज, कल पप्पू यादव भागलपुर को करेंगे संबोधित
Also Read: Bihar Election News 2020: पार्टी नहीं पापा से पहचाने जाते हैं ये नेता, बिहार में परवान चढ़ी वंशवाद की राजनीति, इन युवा चेहरों को जानें
Also Read: Bihar Chunav 2020 को लेकर सेंट्रल जेल में दो सौ जवानों ने चार घंटे तक ली तलाशी, जानिए क्या-क्या हुआ बरामद
Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 को लेकर सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण समेत सात जिला की सीमाएं होंगी सील

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel