19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल ! 70 पर कांग्रेस तो 135 सीटों पर चुनाव लड़ेगा RJD, वाम दलों की इतनी सीटें

Bihar vidhan sabha chunav 2020, seat sharing rjd and congress, election update : महागठबंधन से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि महागठबंधन के बीच सीटों का विवाद सुलझ गया है. राजद, कांग्रेस और भाकपा माले के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है.

Bihar Election News : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. वहीं सभी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर उठापटक जारी है. इसी बीच महागठबंधन से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि महागठबंधन के बीच सीटों का विवाद सुलझ गया है. राजद, कांग्रेस और भाकपा माले के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है.

सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा की 243 सीटों में कांग्रेस को 70 और भाकपा माले को 19 सीट दिया गया है. वहीं सीपीएम को 6 और सीपीआई को 4 सीट देने की बात कही जा रही है. राजद खुद 135 सीटों पर उतरेगी. नौ या 10 सीट पर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी चुनाव लड़ेगी. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार चुनाव के ये हैं युवा सितारे, पुष्पम प्रिया चौधरी सबसे नया नाम, जानिए इन 5 के बारे में

कांग्रेस 27 और माले के हैं 3 विधायक– बता दें कि 2015 के चुनाव में कांग्रेस के 27 और भाकपा माले के 3 विधायक जीत कर आए थे. हालांकि 2015 के चुनाव मेंं माले अकेले मैदान में उतरी थी.

राजद ने शुरू किया सिंबल बांटना– वहीं राजद ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव निशान बांटने की कवायद शुरू कर दी है. प्रथम फेज की 71 सीटों में से एक चौथाई प्रत्याशी चुनाव निशान हासिल कर चुके हैं. गुरुवार को ऐसे प्रत्याशी दस सर्कुलर रोड आये और अपना चुनाव चिह्न प्रपत्र लेकर चले गये. राजद के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी भोला यादव ने बताया कि चुनाव सिंबल बांटने की कवायद शुरू हो चुकी है.

इससे पहले पार्टी के जानकारों के मुताबिक पहले चरण के लिए करीब 20 सीटों को छोड़कर राजद ने अन्य सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को हरी झंडी दे दी है. गुरुवार को दिन भर चली वर्चुअल मीटिंग के बाद कुछ बात बनी है. काराकाट, आरा, ओबरा और सासाराम सहित तीन-चार अन्य सीटें कांग्रेस के लिए राजद ने छोड़ दी हैं. जहानाबाद और मसौढ़ी पर अब भी पेच फंसा हुआ है.

Also Read: Bihar vidhan sabha chunav 2020 : बिहार के सियासी दंगल में कूदी प्रियंका गांधी, राजद से सीट शेयरिंग पर खुद कर रही है बात

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें