10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpur, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: पहले चरण में भोजपुर की इन सीटों पर कांटे की टक्कर, कई दिग्गजों पर टिकी नजर

Bihar Assembly Election 2020: Bhojpur District Assembly Seat बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को है. कोरोना संकट में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की बात करें तो वोटिंग का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. पहले चरण में भोजपुर के बड़हरा (Barhara), आरा (Ara), तरारी (Tarari), संदेश (Sandesh), अगिआंव Agiaon), शाहपुर (Shahpur) और जगदीशपुर (Jagdishpur) में वोटिंग है. यहां से कई नामी चेहरे चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.

भोजपुर, बिहार विधान सभा चुनाव 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को है. कोरोना वायरस संकट में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की बात करें तो वोटिंग का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. पहले चरण में भोजपुर के बड़हरा, आरा, तरारी, संदेश, अगिआंव, शाहपुर और जगदीशपुर में वोटिंग है. यहां से कई नामी चेहरे चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

भोजपुर के सियासी समर में कई कद्दावर

  • बड़हरा– राघवेंद्र प्रताप सिंह (भाजपा), सरोज यादव (राजद)

  • आरा– अमरेंद्र प्रताप सिंह (भाजपा), कयामुद्दीन अंसारी (भाकपा माले)

  • अगिआंव (एससी)– प्रभु राम (जदयू), मनोज मंजिल (भाकपा माले)

  • तरारी– कौशल कुमार सिंह (भाजपा), सुदामा प्रसाद (भाकपा माले)

  • संदेश– विजेंद्र यादव (जदयू), किरण देवी (राजद), श्वेता सिंह (लोजपा)

  • जगदीशपुर– कुसुमलता कुशवाहा (जदयू), रामविशुन सिंह (राजद)

  • शाहपुर – मुन्नी देवी (भाजपा), राहुल तिवारी (राजद)

Also Read: Munger, Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020: जदयू-राजद के बीच यहां आर-पार की है लड़ाई
इन पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर

इस बार भोजपुर के विधान सभा चुनावों में कई सीटों पर कांटे की टक्कर है. जिले के 7 सीट संदेश, बड़हरा, तरारी, आरा, अगिआंव, जगदीशपुर, शाहपुर में बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में डटे हैं.

किस विधानसभा सीट पर कितने वोटर

बड़हरा – 2,85,928

आरा – 3,03,897

अगिआंव (एससी) – 2,50,962

तरारी – 2,87,160

संदेश – 2,65,742

जगदीशपुर – 2,85,267

शाहपुर – 2,92,677

विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्र की स्थिति

भोजपुर के विधानसभा क्षेत्रों के 3,050 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से 312 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की होगी. इसमें संदेश के 42, बड़हरा के 46, आरा के 49, अगिआंव के 38, तरारी के 47, शाहपुर के 47 और जगदीशपुर के 43 बूथ शामिल हैं. कोरोना संकट को देखते हुए वोटिंग के दौरान गाइडलाइंस को फॉलो करने की हिदायत दी गई है. साथ ही मतदान केंद्रों पर मुकम्मल व्यवस्था भी मौजूद है.

2015 के विधानसभा चुनाव का परिणाम

संदेश से राजद के अरूण कुमार को 74,306, बीजेपी के संजय सिंह टाइगर को 48,879 वोट मिले थे. राजद ने 25,247 वोटों से चुनाव जीता था.

बड़हरा से राजद के सरोज यादव को 65,001 और बीजेपी की आशा देवी को 51,693 वोट मिले थे. सरोज यादव 13,308 वोटों से चुनाव जीता.

आरा से राजद के मो. नवाज आलम को 70,004, बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह को 69,338 वोट मिले. नवाज मात्र 666 के अंतर जीते थे.

अगिआंव सीट से जेडीयू के प्रभुनाथ प्रसाद को 52,276, बीजेपी के शिवेश कुमार को 37,572 वोट मिले. जेडीयू ने 14,704 वोट से चुनाव जीता.

तरारी से सीपीआई (माले) के सुदामा प्रसाद को 44,050, लोजपा के गीता पांडेय को 43,778 वोट मिले. सुदामा प्रसाद 272 वोटों से जीते थे.

जगदीशपुर से राजद के रामविशुन सिंह ने 490,20, बीएलएसपी के राकेश चौहान ने 38,825 वोट पाए थे. राजद ने 10,195 के अंतर से चुनाव जीता.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें