10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar chunav Results 2020 LIVE updates : NDA को बहुमत,नीतीश कुमार का चौथी बार सीएम बनना तय, अब सरकार गठन पर होगी चर्चा

Bihar chunav Results 2020 LIVE updates : क्या होगा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Vidhan Sabha Assembly Election) का परिणाम? क्या नीतीश कुमार(Nitish Kumar) का ‘सुशासन’ कायम रहेगा या फिर बिहार में फैलेगा तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) का ‘तेज’? मतगणना से जो रुझान मिल रहे हैं उसमें एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर जारी है हालांकि रुझानों के अनुसार एनडीए गठबंधन बहुमत करीब है, लेकिन यह सिर्फ रुझान हैं परिणाम नहीं. देर रात ही यह तय हो पायेगा कि बिहार में अगले पांच साल तक किसकी सरकार रहेगी. कोरोना काल में होने वाला यह चुनाव बहुत ही खास है. एग्जिट पोल के नतीजे कहते हैं कि बिहार सत्ता परिवर्तन की ओर अग्रसर है, ऐसे में बिहार जैसे जटिल राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले राज्य में यह एक अभूतपूर्व घटना होगी. नीतीश कुमार पिछले तीन टर्म से बिहार के मुख्यमंत्री हैं, यानी उन्होंने पिछला तीन चुनाव लगातार जीता है. अगर वे एक बार फिर चुनाव जीतते हैं, तो यह ऐतिहासिक घटना होगी और अगर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह भी एक रिकॉर्ड होगा क्योंकि वे देश के सबसे युवा (मात्र 31) वर्ष के मुख्यमंत्री होंगे. वहीं राजनीति में कुछ भी तय नहीं है इस बात को भी अगर सच मान लें तो नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के अलावा कोई तीसरा विकल्प भी भविष्य के गर्भ से निकल सकता है. वोटों की गिनती जारी है, रात तक यह तय हो जायेगा कि बिहार चुनाव 2020 में जीत किसकी हुई और कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री. बिहार चुनाव परिणाम से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए पढ़ते रहें Prabhat khabar का यह लाइव ब्लॉग:-

लाइव अपडेट

NDA को बहुमत,नीतीश कुमार का चौथी बार सीएम बनना तय, अब सरकार गठन पर होगी चर्चा

बिहार में चौथी बार नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री लगभग तय हो गया है. एनडीए के सहयोगी दलों ने सरकार गठन के जादुई आंकड़े 122 की संख्या को पार कर लिया है. एनडीए को अब तक 123 सीटें मिल गई हैं, जबकि महागठबंधन 113 सीटें मिली हैं. अन्य को फिलहाल 7 सीटों से ही संतोष करना पड़ा.

146 सीटों के नतीजे घोषित

बिहार विधानसभा के 243 सीटों में से 146 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. घोषित किए गए परिणाम में 41 सीट भाजपा के खाते में गई है, जबकि 27 सीटों पर राजग की सहयोगी पार्टी जदयू को जीत मिली है. राजद के खाते में 46 सीट, कांग्रेस के खाते में 8, सीपीआई एमएल के खाते में 9, सीपीआई एम के खाते में 2, एआईएमआईएम के खाते में 3, हम को 3, बसपा को एक और वीआईपी को 4 सीटें मिली हैं.

243 में से 93 सीट के नतीजे घोषित

बिहार विधानसभा के 243 सीटों में से 93 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. घोषित किए गए परिणाम में 29 सीट भाजपा के खाते में गई है, जबकि 17 सीटों पर राजग की सहयोगी पार्टी जदयू को जीत मिली है. राजद के खाते में 25 सीट, कांग्रेस के खाते में 7, सीपीआई एमएल के खाते में 6, सीपीआई एम के खाते में 1, एआईएमआईएम के खाते में 2, हम को एक, बसपा को एक और वीआईपी को दो सीटें मिली हैं.

243 में से 74 सीट के परिणाम घोषित 

बिहार विधानसभा के 243 सीट में से 74 सीटों के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. भाजपा 22, राजद 20, जदयू 13, कांग्रेस सात, सीपीआई एमएल 5, वीआईपी 2, एआईएमआईएम, सीपीआई, सीपीआई एम, हम और निर्दलीय उम्मीदवार एक-एक सीट पर आगे हैं. एनडीए को 126 सीट पर बढ़त हासिल है, जबकि महागठबंधन को 110 सीट पर.

नीतीश कुमार के आवास पर जुटने लगे नेता, सरकार गठन पर होगी चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव का पूरा परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है, लेकिन रुझानों में एनडीए बहुमत के करीब है. इस स्थिति में एनडीए के नेता बहुमत जुटाने को लेकर आश्वस्त हो गये हैं. खबर है कि नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए के नेता जुटने लगे हैं. बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचने वाले हैं, जहां सरकार गठन को लेकर चर्चा होगी.

बथनाहा से भाजपा के अनिल कुमार विजयी

बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अनिल कुमार ने कांग्रेस के संजय राम को 46818 मतों से पराजित किया. गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इन्सान पार्टी स्वीटी सिंह ने राजद के अफजल अली खान को 7280 मतों से पराजित किया. चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उमाकांत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अभिषेक रंजन को 13469 मतों से पराजित किया. जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के शाहनवाज ने राजद के सरफराज आलम को 7383 मतों से पराजित किया. मांझी विधानसभा क्षेत्र से माकपा के सत्येंद्र यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह को 25386 मतों से पराजित किया.

राजद का दावा- महागठबंधन की बनेगी सरकार, 84 सीटों पर बढ़त

सुबह आठ से शुरू हुआ मतगणना का कार्य अभी भी जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार परिणाम आने में देर रात तक का समय लगेगा. अभी के रुझानों के अनुसार महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर चल रही है. सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि 20 से अधिक सीटें ऐसी हैं जहां बढ़त का फासला एक हजार वोट से भी कम है, ऐसे में कभी भी बाजी पलट सकती है. इस बीच राजद ने ट्‌वीट करके यह दावा किया है कि सरकार महागठबंधन की ही बनेगी. राजद के ट्‌वीट में कहा गया है- हमारे Realtime data के अनुसार अभी 84 सीटों पर हम आगे हैं. कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है. आप अंतिम समय तक डटे रहिए.

उदाहरण स्वरूप जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुआ 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा 10 हज़ार से हम लीड कर रहे है लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है. हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है. देर रात तक गणना होगी. महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है. बिहार ने बदलाव कर दिया है. सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें.

रुझानों में NDA को बहुमत, जश्न में डूबे जदयू कार्यकर्ता

बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम देर रात तक आने की संभावना है, लेकिन रुझानों से यह प्रतीत होता है कि NDA को बहुमत मिल सकता है. बहुमत की संभावना के बाद जदयू कार्यकर्ता जश्न में डूब गये हैं. पटना में कार्यकर्ताओं ने नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

NDA को 124 और महागठबंधन को 109 सीट पर बढ़त, AIMIM चार सीट पर आगे

NDA को 124 और महागठबंधन को 109 सीट पर बढ़त, AIMIM चार सीट पर आगे

बिहार चुनाव में एनडीए की बढ़त की खुशी दिल्ली तक पहुंची, भाजपा कार्यालय में जुटान

एग्जिट पोल के नतीजों से एनडीए असमंजस में थी, लेकिन आज जब मतगणना शुरू हुई तो शुरुआती कुछ घंटों के बाद एनडीए में आशा की लहर दौड़ी, जो अब खुशी में तब्दील हो चुकी है. बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है और इसको खुशी दिल्ली तक महसूस की जा रही है. भाजपा के दिल्ली कार्यालय में कार्यकर्ता जमा हो रहे हैं.

वामदलों का बिहार में बेहतर प्रदर्शन, 18 सीटों पर बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को देखें तो इस बार वाम दलों का प्रदर्शन अच्छा है. वे फिलहाल 18 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं. महागठबंधन में शामिल तीन प्रमुख वाम दलों- भाकपा (माले), भाकपा और माकपा- ने कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 18 सीटों पर वे आगे चल रहे हैं.

दरभंगा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी विजयी

बिहार की दरभंगा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी अमरनाथ गामी को दस हजार से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की. निर्वाचन अधिकारी थियागराजन एसएम ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सरावगी (50) ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर 7,460 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सात नवबंर को मतदान हुआ था.

राजद नेता मनोज झा ने कहा-कुछ घंटे और रूक जाइए हमारी जीत पक्की है

राजद नेता मनोज झा ने महागठबंधन के पिछड़ने पर कहा-कुछ घंटे और रूक जाइए आपके सामने हम वो साबित कर देंगे जो हमने कहा था. मनोज झा ने कहा मतगणना में देरी हो रही है कुछ घंटे इंतजार कीजिए अभी जो आगे चल रहें हैं वो पीछे होंगे.

चुनाव परिणाम आने में होगी देरी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

कुल 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं, अबतक 92 लाख की गिनती हुई है इसलिए चुनाव परिणाम आने में देरी होगी, यह बात आज बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कही. उन्होंने बताया कि पहले 25-26 राउंड की गिनती होती थी इस बार 35 राउंड की गिनती होगी इसलिए परिणाम देर शाम तक आयेंगे.

शूटर श्रेयसी सिंह जमुई से आगे

चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर एक बजे तक असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम तीन सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं. राजद नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से अपने विरोधी जदयू के राजकुमार राय से 3,183 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव राघोपुर से अपने प्रतिद्वंद्वी से 2,333 मतों से आगे बने हुए हैं. भाजपा की श्रेयसी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 2,333 मतों से आगे चल रही हैं.

Bihar Chunav Results 2020 Live Updates : Nda को बहुमत,नीतीश कुमार का चौथी बार सीएम बनना तय, अब सरकार गठन पर होगी चर्चा
Bihar chunav results 2020 live updates : nda को बहुमत,नीतीश कुमार का चौथी बार सीएम बनना तय, अब सरकार गठन पर होगी चर्चा 1

एनडीए को बढ़त के बाद, जदयू कार्यालय में जश्न

चुनाव आयोग ने कुल 243 सीटों का आंकड़ा जारी कर दिया है. आंकड़ों के अनुसार भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है उसे 72 सीटों पर बढ़त हासिल है. राजद दूसरे नंबर पर है उसे 65 सीट पर बढ़त हासिल है, जबकि जदयू को 47 सीट पर बढ़त प्राप्त है. हालांकि अभी एनडीए गठबंधन 125 सीट पर बढ़त हासिल किये हुए है और यह रुझान अगर परिणाम में बदले तो बिहार में नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी. वहीं शुरुआत में बढ़त हासिल करने के बाद महागठबंधन अभी पिछड़ गया है. उसे अभी 105 सीटों पर बढ़त हासिल है.

EC के अनुसार एनडीए को 130 सीटों पर बढ़त, 242 सीटों का रुझान आया

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों में से 242 सीटों का रुझान जारी कर दिया है. इन आंकड़ों के अनुसार एनडीए को 130 सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि महागठबंधन को 97 सीटों पर बढ़त हासिल है. भाजपा इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है, वह 73 सीटों पर आगे चल रही है.

शुरुआती रुझानों में नीतीशे कुमार की वापसी, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी

एग्जिट पोल के विपरीत बिहार चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है उसे 62 सीट पर बढ़त हासिल है. राजद 60 सीटों पर और जदयू 49 सीटों पर आगे चल रही है. अगर यह रुझान परिणाम में बदले तो नीतीश कुमार चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

शुरुआती रुझान में बिहार में नीतीशे कुमार

बिहार के 243 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझान मिल गये हैं. इन रुझानों के अनुसार एनडीए सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. एनडीए को शुरुआती रुझान में बहुमत के आंकड़े से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं, कुछ देर पहले तक एनडीए 125 सीटों पर आगे था, जबकि महागठबंधन 110 सीटों पर आगे था. हालांकि राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में नजर आ रहा है, उसे 77 सीट मिली है, जबकि भाजपा 66 सीट पर आगे है.

बांकीपुर सीट से पुष्पम प्रिया चौधरी पीछे

बांकीपुर विधानसभा सीट से पुष्पम प्रिया चौधरी पीछे चल रही हैं. वहीं इमामगंज से हम के जीतन राम मांझी आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग ने 99 सीटों के रुझान जारी किये

चुनाव आयोग ने 99 सीटों के रुझान जारी किये हैं, जिसमें एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. चुनाव आयोग के अनुसार 25 सीटों पर भाजपा, जनता दल 20, राजद 27, कांग्रेस 12, वीआईपी 4, लोजपा 3, वामदल पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं.

शुरुआत रुझान में तेजस्वी यादव आगे, लालू के समधी चंद्रिका राय पिछड़े

शुरुआत रुझान में तेजस्वी यादव आगे, लालू के समधी चंद्रिका राय पिछड़े

EC ने जारी किया 33 सीटों का रुझान

चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये रुझान के अनुसार अबतक 33 सीटों की जानकारी मिल रही है, जिसमें से 11 पर भाजपा, छह पर राजद, जदयू 6 पर, कांग्रेस और वाम पार्टियां 3 सीट पर आगे चल रही है.

चुनाव आयोग ने 17 सीटों का रुझान जारी किया

चुनाव आयोग ने 17 सीटों का रुझान जारी किया है अबतक के आंकड़ों के अनुसार भाजपा आठ, बसपा एक, कांग्रेस एक, जदयू तीन, राजद तीन और वीआईपीए एक सीट पर आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग ने दिया 3 सीटों का रुझान

चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है.

108 सीटों के रुझान मिले

अबतक प्राप्त रुझान के अनुसार 108 सीटों का आंकड़ा प्राप्त हो गया है जिसमें से 52 पर राजद और उनके सहयोगी और 52 पर एनडीए आगे चल रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज ने ट्‌वीट किया-हम जीतेंगे

भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ट्‌वीट करके कहा कि एनडीए जीत रही है.

46 सीट पर महागठबंधन और 24 सीट पर एनडीए आगे, टीवी रिपोर्ट्‌स के अनुसार

46 सीट पर महागठबंधन और 24 सीट पर एनडीए आगे, टीवी रिपोर्ट्‌स के अनुसार

शुरुआती रुझान में एक सीट पर जदयू और एक पर भाजपा आगे

शुरुआती रुझान में एक सीट पर जदयू और एक पर भाजपा आगे

स्ट्रांग रूम खुलना शुरू,पटना के भाजपा कार्यालय में शांति

मतों की गिनती का कुछ देर में शुरू होगा. पटना में स्ट्रांग रूम खोले जा रहे हैं. इधर मतगणना से पहले भाजपा कार्यालय पटना में चहल-पहल नहीं दिख रही है. आफिस खुला है, लेकिन चारों ओर शांति है.

एग्जिट पोल में नीतीश कुमार हारते नजर आये 

बिहार चुनाव पर जो एग्जिट पोल प्रसारित किये हैं उनके अनुसार नीतीश कुमार चुनाव हार रहे हैं और बिहार में सीएम की कुर्सी पर तेजस्वी यादव विराजमान होंगे, अब देखना है कि यह एग्जिट पोल कितने सही साबित होते हैं.

राघोपुर से चुनावी मैदान में हैं तेजस्वी

राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है, इसलिए यह सीट बहुत ही खास है, जबकि नीतीश कुमार ने चुनाव नहीं लड़ा है वे विधान परिषद के सदस्य हैं.

नीतीश कुमार जीते तो चौथी बार बनेंगे मुख्यमंत्री

बिहार चुनाव परिणाम 2020 कुछ देर में आ जायेगा. अगर नीतीश कुमार चुनाव जीते तो वे चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

बिहार चुनाव के मतों की गिनती के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है. मतगणना के कार्य में किसी भी तरह की बाधा ना आये, इसके लिए तैयारी कर ली गयी है. परंपरानुसार सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम खोले जायेंगे.

बिहार के 38 जिलों के 55 केंद्रों पर होगी मतगणना

बिहार चुनाव 2020 की मतगणना आज प्रदेश के 38 जिलों के 55 केंद्रों पर आयोजित की गयी है. सुबह आठ से मतों की गिनती का काम शुरू हो जायेगा. बिहार में 243 विधानसभा सीट है, जहां के लिए तीन चरणों में मत डाले गये हैं. इस बार के चुनाव में वैशाली जिले का राघोपुर सीट बहुत ही खास है क्योंकि वहां से राजद नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें