10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election Result: बिहार में आज किसका महा ‘मंगल’? बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार, देरी के कारण इतने बजे से आएंगे रूझान

Bihar VIdhan sabha Election Result: नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे या तेजस्वी का तेज दिखेगा. ऐसा तो नहीं कि कोई तीसरा चेहरा या दल बाजीगर बनकर उभरेगा. यह मंगलवार की सुबह पौने नौ बजे मतगणना के पहले रुझान के साथ ही तय हो जायेगा. राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Bihar VIdhan sabha Election Result: नीतीश कुमार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे या तेजस्वी का तेज दिखेगा. ऐसा तो नहीं कि कोई तीसरा चेहरा या दल बाजीगर बनकर उभरेगा. यह मंगलवार की सुबह पौने नौ बजे मतगणना के पहले रुझान के साथ ही तय हो जायेगा. राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

38 जिलों में 55 स्थानों पर होने वाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंस कर सुनिश्चित भी कर लिया कि सभी जिलों में ‘आल इज वेल’ है. बिहार को बेसब्री से चुनाव परिणाम का इंतजार है. गौरतलब है कि 17वीं विधानसभा के चुनाव के लिए तीन चरणों की मतदान प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो चुकी है. 10 नवंबर को परिणाम आना है.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कोरोना के कारण एहतियात बरतने और बूथों की संख्या पिछले चुनावों के मुकाबले 73 हजार अधिक होने के कारण परिणाम में थोड़ी देरी होगी. आठ बजे मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जायेगी. साढ़े आठ बजे से इवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी. पूरी प्रक्रिया के बाद इवीए का परिणाम जारी होने में करीब 45 मिनट का समय लगेगा. यानी कि करीब नौ बजे से शुरुआती रुझान आने लगेंगे.

Also Read: Bihar Chunav: चुनाव नतीजे से पहले RJD ने कार्यकर्ताओं को किया आगाह, कहा- परिणाम जो भी मगर ना करें ये काम

राज्य भर में वोटों की गिनती में लगने वाले करीब 18 हजार मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य रविवार को चलता रहा. एक हॉल में करीब मतगणना कर्मियों सहित करीब 75 कार्मिक होंगे. इसके अलावा मतदान स्थल पर सहायक कर्मी अलग से होगे. वोटों की गिनती के लिए पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन मतगणना स्थल हैं. नालंदा, नवादा, बांका, भागलपुर,दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा, पूर्णिया में दो-दो मतगणना केंद्र हैं. 55 मतगणना केंद्रों पर 414 हॉल तैयार किये गये हैं. एक हॉल में एक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती होगी

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें