10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2020 : उपेंद्र कुशवाहा ने किया दावा , राजद और बीजेपी के बीच हो चुकी है पक्की डील, जानें पूरा मामला

10 नवंबर को दोनों मिलकर बिहार में सरकार का गठन करेंगे.

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि राजद और बीजेपी के बीच पक्की डील हो चुकी है. 10 नवंबर को दोनों मिलकर बिहार में सरकार का गठन करेंगे.

नीतीश कुमार को अपनी हार दिखने लगी है. इस कारण से उनके कार्यकर्ता हिंसक हो गये हैं. रालोसपा के धमदाहा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा पर गोलीबारी कर जान लेने की कोशिश की है.

मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. बिहार चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस में कुशवाहा ने कहा कि दोनों दलों के बीच सांठ-गांठ हो चुकी है.

यदि ऐसा नहीं होता, तो तेजस्वी यादव कैसे कह रहे हैं कि लालू प्रसाद नौ नवंबर को जेल से बाहर हो जायेंगे. उनकाे बेल मिल ही जायेगी. इतना आश्वस्त भाजपा के भरोसे हो रहे हैं.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: बहुमत आने पर मुझे सीएम बनाने की घोषणा भाजपा की है, मैंने उनसे ऐसा कभी नहीं कहा : नीतीश
प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों को जेल भेजने वाला कानून बनाने की मांग की है. फ्रांस की कार्टून पत्रिका ‘शार्ली हेब्दो’ में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापे जाने के बाद मुस्लिमों में आक्रोश और उससे बने हालात पर चिंता प्रकट की है.

देश के अंदर ऐसे संकट की आशंका करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. नीतीश, तेजस्वी और कांग्रेस से भी इस मामले में स्थिति साफ कर केंद्र पर कानून बनाने का दबाव डालने की अपील की है.

पीएम काे लिखे पत्र में कुशवाहा ने कहा है कि मुस्लिम समाज में आक्रोश है. फ्रांस में हाल में हुईं हत्याओं के सिलसिले में वहां के राष्ट्रपति का बयान आया है कि कार्टून छापने का काम नहीं रोका जा सकता.

पीएम को फ्रांस के राष्ट्रपति को समझाना चाहिए कि पैगंबर मोहम्मद का कार्टून भारत के इस्लाम मतावलंबियों की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel