21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chunav 2020: पुलिस ने बीच में ही रूकवाया बॉलीवुड अभिनेत्री अमिषा का रोड शो, चिराग की पार्टी का कर रही थीं प्रचार

Bihar Chunav 2020 : ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में रोड शो करने दाउदनगर पहुंची फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को प्रशासन ने रूकवा दिया.

Bihar Chunav 2020 News Update: बिहार में पहले चरण के 71 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज समाप्त हो गया. बिहार में आज ताबड़तोड़ रैलियां हुईं. इसी कड़ी में ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में रोड शो करने दाउदनगर पहुंची फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को प्रशासन ने मौलाबाग में रूकवा दिया. फिल्म अभिनेत्री ओबरा से रोड शो कर वापस लौटने के क्रम में दाउदनगर बाजार में रोड शो करने जा रही थीं. उनके साथ लोजपा प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा भी थे. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

Also Read: Bihar Election News: कोरोना के डर से जीता बिहार, पहले चरण में 71 सीटों पर करीब 54 फीसदी मतदान, पढ़ें- पूरी रिपोर्ट

जैसे ही उनका काफिला मौलाबाग स्थित बालिका इंटर विद्यालय के पास पहुंचा तो दाउदनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने उनके काफिला को वहीं पर रुकवा दिया. थानाध्यक्ष का कहना था कि चार बजे चुके हैं और चार बजे तक ही चुनाव प्रचार का परमीशन था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोड शो के दौरान इतनी भीड़ इकट्ठी हो गयी कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया था.

Also Read: Bihar Election First Phase Voting LIVE Updates: NDA या महागठबंधन… कौन मारेगा बाजी? पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग जारी, पढ़ें-लेटेस्ट अपडेट

ओबरा से वापस लौटने के क्रम में जब वह दाउदनगर के भखरुआं मोड तक पहुंची तो 3:48 बज चुके थे, उनके पास मात्र 12 मिनट का समय था, जो बालिका इंटर विद्यालय के पास तक पहुंचते-पहुंचते समाप्त हो गया था और प्रशासन ने चुनाव प्रचार को रुकवा दिया.इसके बाद लोजपा प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा व उनके समर्थक दाउदनगर बाजार होते हुये वापस लौट गये.- केशव प्रसाद सिंह, औरंगाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें