24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कांग्रेस ने 49 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान, 76 साल के कृपानाथ को भी मौका, देखें- Bihar Election congress candidates List

Bihar Election 2020: आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में दूसरे और तीसरे चरण के अपने सभी 49 उम्मीदवारों की सूची गुरुवार की देर शाम जारी कर दी. 76 साल के बुजुर्ग कृपानाथ पाठक को फुलपरास से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस छोड़ने वाले बाहुबली काली पांडेय को दूसरे चरण में कुचायकोट से उम्मीदवार बनाया गया है.

Bihar Election 2020: आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में दूसरे और तीसरे चरण के अपने सभी 49 उम्मीदवारों की सूची गुरुवार की देर शाम जारी कर दी. 76 साल के बुजुर्ग कृपानाथ पाठक को फुलपरास से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस छोड़ने वाले बाहुबली काली पांडेय को दूसरे चरण में कुचायकोट से उम्मीदवार बनाया गया है.

उन्होंने बुधवार को दोबारा कांग्रेस में वापसी की थी. इसके साथ ही वाल्मीकिनगर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रवेश कुमार मिश्र को प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस की सूची में तीन यादव प्रत्याशी भी दिये गये हैं. राजगीर सुरक्षित सीट से मौजूदा जदयू विधायक रवि ज्योति को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के करीबी पप्पू सिंह को लालगंज से और 76 साल के बुजुर्ग कृपानाथ पाठक को फुलपरास से उम्मीदवार बनाया गया है. जिन लोगों को विधानसभा की सीटों के लिए प्रत्याशी बनाया गया है, उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सुभाषिनी को मधेपुरा जिले की बिहारीगंज सीट से और फिल्म अभिनेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा को पटना की बांकीपुर से सीट प्रत्याशी घोषित किया गया है.

महागठबंधन में दूसरे चरण में कांग्रेस के कोटे में 25 सीटें और तीसरे चरण में 24 सीटें मिली हैं. कांग्रेस ने पहले चरण की 21 सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित कर दिया है. दूसरे चरण के सिंबल बंटने के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. सूत्र बताते हैं कि टिकट के लिए चयनित उम्मीदवारों काे लेकर आलाकमान के दरबार में प्रदेश कांग्रेस नेताओं को काफी फटकार भी लगी है.

Also Read: Bihar Chunav 2020 में पत्रकार Ravish Kumar के भाई को कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी, विवादों से रहा है नाता
इन्हें बनाया गया प्रत्याशी

  • वाल्मिकीनगर – राजेश सिंह

  • रामनगर (एससी)- राजेश राम

  • नरकटियागंज – विनय वर्मा

  • बगहा – जयेश्मंगल सिंह

  • नौतन – शेख कामरान

  • चनपटिया- अभिषेक रंजन सिंह

  • बेतिया -मदनमोहन तिवारी

  • रक्सौल – रामबाबू यादव

  • गोविंदगंज -ब्रजेश पांडेय

  • रीगा – अमित टुन्ना

  • बथनाहा (एससी) – संजय राम

  • बेनीपट्टी – भावना झा

  • फुलपरास – कृपानाथ पाठक

  • सुपौल- मिन्नत रहमानी

  • फारबिसगंज – जाकिर हुसैन

  • अररिया – अविदुर रहमान

  • बहादुरगंज – मो कौसिफ आलम

  • किशनगंज- इजहारुल हुसैन

  • अमाैर -अब्दुल जलील मस्तान

  • कसबा – मो अफॅाक आलम

  • पूर्णिया- इंदु सिन्हा

  • कदवा – डाॅ शकील अहमद खान

  • प्राणपुर- तौकीर आलम

  • मनिहारी (एसटी)- मनोहर प्रसाद सिंह

  • कोढ़ा (एससी) -पूनम पासवान

  • बिहारीगंज- सुभाषिनी यादव

  • सोनबरसा (एससी) -तारिणी ऋषिदेव

  • कुशेश्वरस्थान (एससी)- डाॅ अशोक कुमार

  • बेनीपुर -मिथिलेश चौधरी

  • जाले -मकसूर अहमद उस्मानी

  • सकरा (एससी) -उमेश कुमार राम

  • मुजफ्फरपुर -विजेंद्र चौधरी

  • पारू -अनुनय कुमार सिंह

  • गोपालगंज -आशिक गफुर

  • कोचायकोट -काली पांडेय

  • महाराजगंज -विजय शंकर दुबे

  • लालगंज -पप्पू सिंह

  • वैशाली -इं संजीव सिंह

  • राजापाकड़ (एससी) -प्रतिमा कुमारी दास

  • रोसड़ा (एससी) -नागेंद्र पासवान विकल

  • बेगूसराय -अमिता भूषण

  • खगड़िया -छत्रपति यादव

  • बेलदौर -चंदन यादव

  • भागलपुर -अजित शर्मा

  • राजगीर (एससी) -रवि ज्योति

  • नालंदा -गुंजन पटेल

  • हरनौत -कुंदन गुप्ता

  • बांकीपुर- लव सिन्हा

  • पटना साहिब -प्रवीण कुशवाहा

Posted By: UPL

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें