21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Belsand Election Result 2020: बेलसंड में RJD के संजय JDU की सुनीता को बड़े अंतर से हराया

Belsand Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सीतामढ़ी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 30 बेलसंड सीट पर राजद के संजय कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू की सुनीता सिंह चौहान को 13685 मतों के अंतर से हरा दिया है. संजय कुमार गुप्ता को कुल 49682 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर हीं सुनीता सिंह चौहान को 35997 मत मिले हैं.

Belsand Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सीतामढ़ी जिला के विधानसभा क्रम संख्या 30 बेलसंड सीट पर राजद के संजय कुमार गुप्ता ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के सुनीता सिंह चौहान को 13685 मतों के अंतर से हरा दिया है. संजय कुमार गुप्ता को कुल 49682 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर हीं सुनीता सिंह चौहान को 35997 मत मिले हैं.

बेलसंड विधानसभा सीट पर जेडीयू ने सुनीता सिंह चौहान को टिकट दिया था. वहीं, महागठबंधन से आरजेडी ने संजय कुमार गुप्ता पर अपना दांव खेला था. लोजपा से नसीर अहमद और रालोसपा से ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे थे.

पिछले चुनावों की बात करें, तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव में 27.59 प्रतिशत वोट पाकर जेडीयू ने जीत दर्ज की थी. जेडीयू की सुनीता सिंह चौहान को 33785 वोट मिले थे, जबकि लोजपा के मोहम्मद नासिर अहमद को 28210 वोट मिले थे. नासिर अहमद को इस चुनाव में 5575 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.

साल 2010 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें, तो उस समय जदयू की सुनीता सिंह 38139 वोट पाकर विजेता बनी थीं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के संजय कुमार गुप्ता 18559 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. हार का अंतर 19580 मतों का था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel