21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: पीके और AIMIM का डबल प्रेशर से महागठबंधन परेशान, इन 11 सीटों पर आर-पार का माहौल

Bihar Election 2025: मुस्लिम वोट वाली 11 सीटों पर इस बार महागठबंधन की दिक्कत बढ़ी है. AIMIM और जन सुराज ने भी मुस्लिम कैंडिडेट उतार दिए हैं. वोट बंटेगा तो NDA को भी फायदा मिल सकता है. इस बार प्रशांत किशोर और ओवैसी की पार्टी ने महागठबंधन की चिंता बढ़ा दी है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक दिन में पार्टियों के शीर्ष नेतागण कई रैलियां कर रहे हैं. तमाम तैयारियों के बीच बिहार में इस बार कई सीटों पर समीकरण का पेंच फंस गया है. 11 ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां मुस्लिम वोट बहुत ज्यादा है. अभी तक इन सीटों पर महागठबंधन का पलड़ा भारी रहता था, लेकिन इस बार समीकरण पूरी तरह उलट गया है. 

2020 में 11 में से 6 सीटें महागठबंधन ने अपने नाम की थी

महागठबंधन ने बहुत सारी सीटों पर अपने मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं. लेकिन, जन सुराज और AIMIM ने भी उसी वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर ली है. प्रशांत किशोर की पार्टी ने इन 11 में से 10 सीटों पर मुसलमान चेहरों को टिकट दिया है, और ओवैसी की AIMIM ने तो सभी जगह मुसलमान उम्मीदवार उतारे हैं. यानी मुस्लिम वोट सॉलिड तरीके से बंटेगा. यही वजह है कि 2020 में इन 11 में से 6 सीटें जीतने वाली महागठबंधन की राह इस बार आसान नहीं दिख रही है. पिछली बार NDA इन 11 में से एक भी नहीं जीत पाया था, लेकिन इस बार बिखरे वोट का सीधा फायदा NDA को जा सकता है.

ये हैं वो 11 सीटें—

  • बहादुरगंज
  • ठाकुरगंज
  • किशनगंज
  • कोचाधामन
  • बायसी
  • कसबा
  • कदवा
  • बलरामपुर
  • अररिया
  • जोकीहाट
  • अमौर

इन सभी सीटों पर गेम लगभग एक सा है. कांग्रेस या राजद के सामने जन सुराज और AIMIM दोनों ने मुस्लिम ही मैदान में उतारे हैं. कई सीटों पर NDA ने भी मुस्लिम चेहरा दिया है. कुल मिलाकर तस्वीर ये बन रही है कि मुस्लिम बहुल सीटों पर इस बार महागठबंधन को पिछली बार वाली 6 सीटें रिपीट करना आसान नहीं दिख रहा है. PK + AIMIM का डबल प्रेशर, NDA को इस बार कुछ फायदा दिला सकता है.

ALSO READ: Bihar election 2025: कांग्रेस के ‘कमजोर स्ट्राइक रेट’ से महागठबंधन की राह मुश्किल! क्या कहता है चुनावी गणित?

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel