10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: समस्तीपुर में ED की कार्रवाई, 3.44 करोड़ की अवैध सम्पत्ति किया जब्त, जाने पूरा मामला

Bihar में ED के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. ईडी ने समस्तीपुर में 3.44 करोड़ की अवैध सम्पत्ति को जब्त किया है. ये कार्रवाई जमालपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर चंदेश्वर प्रसाद यादव के धमौन स्थित लगभग 40.5 डिसमिल की जमीन पर की गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने यहां अपना बोर्ड लगाया है.

Bihar में ED के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. ईडी ने समस्तीपुर में 3.44 करोड़ की अवैध सम्पत्ति को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा ये कार्रवाई जमालपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर चंदेश्वर प्रसाद यादव की संपत्ति पर की गयी है. उनके धमौन स्थित 40.5 डिसमिल जमीन को कब्जा किया गया है. ईडी ने उस जमीन पर बोर्ड भी लगाया है. सूत्रों के मुताबिक ये जमीन चंदेश्वर यादव ने अपनी पत्नी के नाम से खरीदा था. फिलहाल चंदेश्वर यादव बेउर जेल में बंद है. ईडी के द्वारा उसके पांच ठिकानों पर छापेमारी कर उसकी सम्पत्ति को जब्त किया जाएगा.

2013 से 2017 के बीच स्क्रैप की चोरी का है मामला

चंद्रेश्वर प्रसाद राय के सेवा काल 2013-17 के बीच जमालपुर रेलवे स्क्रैप की बड़ी मात्रा में चोरी हुई थी. इसे जमालपुर के ही महारानी स्टील को बेच दी थी. उन पर आरोप है कि उन्होंने इस पैसे से अपने और अपनी पत्नी के नाम से पांच जगहों पर सम्पत्ति खरीदी. साथ ही, बैंक अकाउंट में पैसे जमा किया था. इसके अलावा एलआईसी बॉन्ड, फिक्स डिपॉजिट, म्यूच्यूअल फंड में पैसे लगाए थे. इस मामले में अभी भी ईडी के द्वारा जांच की जा रही है. हालांकि चंद्रेश्वर प्रसाद राय की गिरफ्तारी के बाद से कई अन्य राज सामने आने की उम्मीद की जा रही थी. मगर अभी तक कुछ खास सामने नहीं आया है.

इससे पहले भी ईडी ने की थी सम्पत्ति जब्त

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा शराब मामले में विभूतिपु में वीडियो राय की 3.51 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी थी. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत इस संपत्ति को कुर्क किया था. ईडी ने बिहार पुलिस के द्वारा दर्ज एक मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि राय अन्य आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ शराब की अवैध खरीद और बिक्री में शामिल थे. मामले में अभी भी ईडी के द्वारा कार्रवाई जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें