Bihar Crime News: बिहार के भागलपुर में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के राम कृष्ण पथ (बाबा डीजल गली) के किराये के मकान में रह रहे छात्र प्रिंस कुमार(22) की गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह खबासपुर एकचारी पीरपैंती का रहने वाला है. उसके पिता दिलीप कुमार जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ में एसआइ पद पर कार्यरत हैं. घटना के वक्त प्रिंस के शरीर पर गहरे जख्म का निशान और सिर फटा हुआ था. शव के बगल में खून गिरा मिला. शव के बगल में खाने का थाली भी रखी थी. प्रिंस दो साल से यहां रह कर बीएड की पढ़ाई के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका
सूचना पर तिलकामांझी थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए कमरे को सील कर दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. प्रिंस अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. मौत की सूचना मिलने पर बहन प्रीति कुमारी, रुचि कुमारी व बहनोई घटनास्थल पर पहुंचे. भाई का शव देख दोनों बहन का रो-रो कर बुरा हाल था. बहनोई श्रवण कुमार ने कहा कि प्रिंस आत्महत्या नहीं कर सकता है. उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की.
शाम से फोन नहीं उठा रहा था प्रिंस
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के राम कृष्ण पथ (बाबा डीजल गली) के किराये के मकान के एक कमरा में 22 वर्षीय छात्र प्रिंस कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार की रात मौत हो गयी. प्रिंस कुमार के बहनोई सह साहेबगंज निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि प्रिंस कुमार प्रतिदिन दिन में व शाम में अपनी मां से बात करता था. जब शाम तक प्रिंस का फोन मां को नहीं गया तो मां ने बेटा को फोन किया. लेकिन प्रिंस ने फोन नहीं उठाया गया. मां ने श्रवण को फोन कर जानकारी लेने के लिए कहा. बहनोई ने बताया कि प्रिंस के बारे में दोस्त को फोन कर पता करने के लिए कहा गया था. रात में पता चला कि प्रिंस का मौत हो गयी है. साहेबगंज से वह और उसकी दोनों बहन मौके पर पहुंचे.
दोस्तों ने कहा, उसकी दोस्त की होनेवाली थी शादी
प्रिंस कुमार के दोस्तों ने बताया कि दो साल से एक लड़की से उसका दोस्ती था. एक दिन पहले बुधवार को प्रिंस ने उनलोगों को बताया था कि उस लड़की की शादी किसी और से होने वाली है. इसे लेकर कुछ तनाव में था. किसी से कुछ ज्यादा बोल-चाल नहीं कर रहा था.