Bihar Crime News: गया व वाराणसी एयरपोर्ट समेत कई प्रमुख जगहों को उड़ाने की धमकी देने वाला कोई आतंकी नहीं बल्कि एक इंजीनियर निकला. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व राज्यपाल तक के आवास को उड़ाने की जब धमकी पत्र के माध्यम पिछले दिनों दी गयी तो इससे कई जिलों की पुलिस के साथ-साथ जांच एजेंसियों की भी नींद उड़ गयी थी. ड्रोन से हमले की बात पत्र में लिखी गयी थी और कई बड़े चेहरों के नाम से यह पत्र जारी किया गया था. अब इस धमकी भरे पत्र को भेजने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.
गया व बनारस एयरपोर्ट पर हमले की मिली थी धमकी
गया व बनारस एयरपोर्ट पर हमले की आशंका को लेकर पिछले दिनों यूपी-बिहार के इन एयरपोर्ट की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गयी थी. एयरपोर्ट के बाहरी इलाकों में निगरानी तेज कर दी गयी थी. किसी आतंकी संगठन के द्वारा यह पत्र वाराणसी एयरपोर्ट के डायरेक्टर के नाम से प्रेषित किया गया था. जिसमें कई बड़े चेहरों और वीआईपी जगहों पर जिक्र किया गया था. ड्रोन से हमले की धमकी भी दी गयी थी.
बर्खास्त इंजीनियर की करतूत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गया पुलिस ने धमकी देने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. धमकी देने वाला शख्स सिंचाई विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. उसे अनियमितता के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया था. आरोपित विनीत कुमार के ऊपर बिहार और मध्य प्रदेश में कई मुकदमे भी लंबित हैं. उसे मध्यप्रदेश में गोला-बारूद की खरीद-फरोख्त में गिरफ्तार कर पहले जेल भेजा जा चुका है.
पुलिस ने ली राहत की सांस
बताया जा रहा है कि जब गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और थाने में उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वहीं अब इस मामले के खुलासे ने पुलिस को राहत की सांस दी. एयरपोर्ट और वीआइपी जगहों पर आतंकी हमले की धमकी ने पुलिस व जांच एजेंसियों की नींद उड़ाकर रख दी थी. आपसी विवाद में ये धमकी भरे पत्र भेजने की बात सामने आ रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan