22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी में मिनी ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, एक की मौत, लगभग एक KM तक लोगों को घसीटता ले गया सनकी चालक

Bihar crime news: कोटवा थाना क्षेत्र में SH-27 पर एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कोटवा चौक के पास 6 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक ग्राम सेवक की मौत हो गयी. जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bihar news: मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में SH-27 पर एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कोटवा चौक के पास 6 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में कोटवा प्रखंड कार्यालय के ग्रामसेवक शंभु प्रसाद यादव की मौत हो गयी. मृतक शंभु प्रसाद मेहसी के रहने वाले थे. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार मिनी ट्रक दिपउ मोड़ से लेकर कोटवा चौक तक लोगों को रौंदते हुए ले गया. इसके बाद वाहन चालक बीच सड़क पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

घायलों को अलग-अलग जगहों पर चल रहा इलाज

इस विभत्स हादसे में मेहसी निवासी ग्रामसेवक की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि दो बच्ची समेत पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. घायलों की पहचान भोपतपुर नदी कान्ही के सत्येंद्र भगत, उनकी पांच वर्षीय पुत्री पलक व दीक्षा, अहिरौलिया वार्ड नम्बर-13 के भरत राम व उनकी पत्नी सरस्वती देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद से इलाके के लोगों में रोष का माहौल है. लोगों ने घटना के लेकर सड़क को जामकर विरोध-प्रदर्शन किया.

घायलों की सूची

  • सत्येंद्र भगत

  • पलक कुमारी

  • दीक्षा कुमारी

  • भरत राम

  • सरस्वती देवी

कैसे हुआ हादसा ?

बताया जाता है कि डुमरिया घाट की ओर से एक मिनी ट्रक मुर्गी दाना लेकर पिपराकोठी की तरफ जा रही थी. इस बीच तेज रफ्तार मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पहले दिपउ मोड़ के पास खड़े टेलर में ठोकर मारने के बाद बाइक सत्येंद्र भगत व उनकी दोनो पुत्रियों को कुचल दिया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागते समय कोटवा चौक पर एक ऑटो में जोड़दार टक्कर मारी, जिससे घर जाने के लिए ऑटो में बैठ मेहसी निवासी कोटवा प्रखंड कार्यालय के ग्रामसेवन शंभु प्रसाद यादव की मौत हो गयी. वहीं घर जाने के लिए बगल में खड़े अहिरौलिया के दम्पत्ति भी ठोकर लगने से जख्मी हो गये.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनुज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज कराने के लिए भेजा और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. चालक हादसे के बाद फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel