10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: मुजफ्फपुर में सब्जियों का बीज खरीदने गयी थी महिला, शाम में घर आते वक्त अपराधियों ने गला रेता

मुजफ्फपुर में सब्जियों का बीज लेने गयी वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है. घटना को अहियापुर के सलेमपुर गांव में अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला का अपनी बेटी समते कई लोगों से विवाद था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

अहियापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर स्थित लीचीगाछी में लूटपाट का विरोध करने पर शुक्रवार की रात 60 वर्षीया सरस्वती देवी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन जब उन्हें खोजते हुए गाछी में पहुंचे, तो उनका शव मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. परिजनों ने बताया कि सरस्वती देवी राघोपुर पेठिया से मिर्च व बैगन का बिचड़ा खरीद कर लौट रही थीं. इसी दौरान घटना हुई है. शव के पास बिचड़ा व नाश्ते का सामान फेंका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतका की बेटी का कहना है कि उसकी मां कान में सोने का टॉप्स पहनी थी, जो गायब है. कान में जख्म हैं, जिससे आशंका है कि टॉप्स खींचने के दौरान महिला घायल हुई हो. फिलहाल पुलिस आपसी रंजिश, पूर्व के विवाद व लूटपाट के बिंदु पर जांच कर रही है. महिला को चार बेटियां हैं. इनमें से तीन की शादी हो चुकी है.

मिर्च व बैगन का बिचड़ा लेने गयी थीं महिला

जानकारी के अनुसार, अहियापुर के सलेमपुर निवासी सरस्वती देवी शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे राघोपुर बाजार से मिर्च व बैगन का बिचड़ा लेने गयी थीं. रात आठ बजे तक वे घर वापस नहीं लौटीं, तो उनकी छोटी बेटी सीमा ने अपनी बड़ी बहन को इसकी सूचना दी. साथ ही अपने चाचा व आसपास के लोगों को बताया. राघोपुर पेठिया से सलेमपुर गांव तक चारों तरफ खोजबीन की गयी. रात करीब 10 बजे शव पेठिया से लौटने वाले रास्ते में लीचीगाछी में फेंका हुआ मिला

कई लोगों से चल रहा था विवाद

मृतका की मंझली बेटी मीणा देवी ने बताया कि उसकी मां का कई लोगों को विवाद चल रहा था. एक व्यक्ति के पास पैसे बाकी थे. इस पर एक पड़ोसी से विवाद हुआ था. एक और रिश्तेदार से भी विवाद चल रहा है. उसकी बहन ने प्रेम विवाह कर लिया था, जिसका मां ने विरोध किया, तो इस पर रिश्तेदार से विवाद हो गया था.

स्मैकियरों की संलिप्तता के बिंदु पर जांच जारी

घटना को लेकर पुलिस स्मैकियरों की संलिप्तता के बिंदु पर भी जांच कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि अकेली बुजुर्ग महिला को देख कर स्मैकियर लूटपाट की कोशिश की होगी. विरोध करने पर धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी होगी.

अपराधियों के पहचान जाने पर मां की कर दी हत्या

बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद उनकी छोटी बेटी एमएसकेबी में बीए पार्ट वन की छात्रा सीमा कुमारी ने मेडिकल ओपी में अपना बयान दर्ज कराया है. इसमें पुलिस को बताया कि उसके पिता महेंद्र राय की बीते साल बीमारी के कारण मौत हो गई थी. 16 कट्ठा पुश्तैनी जमीन है जिसमें मां खेती कर परिवार चलाती थी. कोई भाई नहीं है. वह पांच बहन है जिसमें चार की शादी हो चुकी है. मां बैंगन की खेती के लिए पौधे की खरीद करने के साथ हाट कर घर लौट रही थी. राघोपुर हाट से गांव लौटने के लिए लीची बागान से होकर पगडंडी जाती है. इसी पगडंडी से सरस्वती देवी लौट रही थी. देरी हो जाने के कारण अंधेरा हो चुका था. इसका फायदा उठाकर अपराधियों ने लूटपाट की. आशंका है कि उसने अपराधियों को पहचान लिया होगा. इसलिए धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें