Bihar crime: बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ गांव के ही युवक के द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया. नाबालिग के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करवा कर शादी करने से इंकार कर दिया. पीड़िता की मां ने बताया कि वह काफी गरीब हैं तथा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ घर में रहती हैं.
पीड़िता कि मां ने बताया क गांव के ही शमीम उर्फ नमी ने उनकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. जिसके बाद नाबालिग करीब छह माह की गर्भवती हो गयी. गर्भवती होने के बाद उसे विटामिन की दवा कह कर गर्भपात की दवा खिला दी. गुरुवार की देर रात अचानक नाबालिग ने पेट में दर्द होने की शिकायत की. उसकी बेचैनी देख गांव वालों ने एंबुलेंस बुलाया तथा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचते ही नाबालिग का गर्भपात हो गया. उसी स्थिति में फिर उसे घर लाया गया.
जानकारी के मुताबिक मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और इसकी जानकारी किसी को देने पर उसका वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने लगा. जिसके बाद पीड़िता की मां ने थाना में उक्त युवक के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जिसके बाद पुलिस ने गांव पहुंच कर नाबालिग व उसकी मां से मामले में पूछताछ की. लेकिन दूसरे दिन भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है.