Bihar Budget Session: बिहार विधानमंडल का आज 11वां दिन है. सदन में आज फिर एक बार विपक्ष द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामे के आसार हैं. सोमवार को भी विपक्ष ने बिहार में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मुद्दे पर हंगामा किया था. सदन में हुए हंगामे के बाद सीएम नीतीश ने शाम होते-होते DGP और मुख्य सचिव को तलब किया था. ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दाराद भी सामने आए और कहा कि अगर पुलिस पर जानलेवा हमला होता है तो गोली मार देना चाहिए. एडीजी पंकज दाराद ने कहा,”सभी पुलिस जवानों को निर्देश है, कोई अपराधी हमला करता है तो हवाई फायरिंग करते हैं. अगर जानलेवा हमला होता है तो गोली भी मार सकते हैं. ये सभी को क्लियर होना चाहिए.”
वहीं, पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन ने कहा कि अररिया में पुलिस पर हुए हमले में शामिल अपराधियों का जो हश्र होगा उसे पूरा बिहार देखेगा.
इन पांच विभागों के बजट पर होगी चर्चा
आज बजट सत्र के 11वें दिन, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पांच विभागों के बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद इसे पास कराया जाएगा. इन विभागों में सहकारिता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, गन्ना उद्योग विभाग और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के बजट पर वोटिंग कराई जाएगी. सोमवार को सदन में विपक्ष ने बिहार में पुलिस पर हुए हमलों और हत्याओं को लेकर सरकार को घेरा था.
राबड़ी देवी ने सुशासन पर उठाया सवाल
बीते दिन यानी सोमवार को राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा था कि बिहार में पिछले दो दिनों में 22 हत्याएं हुई हैं. कहते हैं सुशासन की सरकार है. कहां सुशासन है? उन्होंने आगे कहा, “बहन बेटियों का बलात्कार कर हत्या कर दी जा रही है. दरोगा और सिपाही भा मारा जा रहा है तो आम लोगों का क्या होगा, सुरक्षा करने वाले की ही हत्या हो रही है. ये मंगलराज है, जंगलराज में दरोगा-सिपाही नहीं मरते थे.”
बीजेपी विधायक ने किया पलटवार
वहीं राबड़ी देवी के हमले पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक राजेश कुमार ने कहा,”13 करोड़ से अधिक जनसंख्या है. छोटी मोटी घटनाएं तो होती रहती हैं. बिहार में नीतीस का राज है, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. जो भी घटनाएं हो रही हैं, उसमें आरजेडी के लोग शामिल हैं.”