Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
उपेंद्र कुशवाहा को गृह मंत्रालय के द्वारा वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब बिहार में सियासी दलों से प्रतिक्रियाए आ रही है. भाजपा नेता नवल यादव का मानना है कि उपेंद्र कुशवाहा को सुरक्षा देकर कुशवाहा समाज को और मजबूत बनाया गया है. वहीं खतरा को देखकर सुरक्षा की बात प्रदेश अध्यक्ष कर रहे हैं.
बेगूसराय में होली के दिन एक नशेड़ी ने एक किशोरी को हैवानियत का शिकार बनाया. 7 वर्षीय एक बच्ची से स्कूल परिसर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. बच्ची ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन नशेड़ी मनचले ने बाथरूम जाकर दुष्कर्म किया. इस बीच पीड़िता की एक दोस्त उसे बचाने गयी, दरिंदे ने उसे भी जख्मी कर दिया. आरोपित की गिरफ्तारी हो गयी है.साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की यह घटना है. जहां एक नशेड़ी ने बच्ची को हवस का शिकार बनाया है.
वैशाली में एक सड़क हादसे ने तीन परिवारों में कोहराम मचा दिया. एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों आपस में दोस्त थे और अपने एक दोस्त के ससुराल जा रहे थे. एक बोलेरो की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गयी.होली के दिन महुआ थाना क्षेत्र के महुआ-देसरी मुख्य मार्ग पर पुरानी बाजार में पेट्रौल पंप के पास ये घटना घटी है. तीनों युवक आपस में बचपन के दोस्त बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीनों युवक अपने एक दोस्त के ससुराल जा रहे थे. अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.
उपेंद्र कुशवाहा को सुरक्षा देने के मामले पर बिहार में सियासत गरम है. RJD नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का पैसा है, जितना लूटाना है लुटा लें. अभी भाजपा का समय चल रहा है. कहा कि सुरक्षा प्रलोभन के नाम पर भाजपा अपने लिए समर्थन जुटा रही है. वक़्त एक समान नहीं रहता है.
मुंगेर जिले के जमालपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के आशिकपुर की ये घटना है जहां आपसी विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गये और हाथापाई शुरू हो गयी. देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा लोहे के रड वगैरह चलाए जाने लगे. जिसमें अभी तक पांच लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. इन जख्मियों में एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
भागलपुर में नवगछिया पुलिस जिला के नगर परिषद अध्यक्ष के पति ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर बीच सड़क पर जमकर गुंडागर्दी की. आपसी विवाद को लेकर गनर के साथ मिलकर नगर परिषद अध्यक्ष के पति ने वार्ड पार्षद के भाई के साथ सरेआम मारपीट की. बीच बचाव करने आए वार्ड पार्षद को भी पीटा. इस बीच फायरिंग भी की गयी. वहीं छत से इस प्रकरण का वीडियो बना रहे एक छात्र को गोली मार दी गयी. जिससे छात्र की मौत हो गयी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए