Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
बिहार में घूसखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. चंद पैसों की लालच में सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं. एक ओर जहां छपरा पीएचसी के हेल्थ मैनेजर को विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा वही सासाराम के बिक्रमगंज स्थित चकबंदी कार्यालय में छापेमारी कर निगरानी की टीम ने चकबंदी के अधिकारी सुशील कुमार को 10 हज़ार घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया.
बिहार के राज्यपाल की कमान संभालने के महीने भर बाद राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर पटना के महावीर मन्दिर पहुंचे. उन्होंने पूरे भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की. बिहारवासियों के सुख-समृद्धि, शान्ति और विकास की कामना के साथ महामहिम ने पहले मनोकामना पूरन और दूखहरन हनुमानजी के दोनों विग्रहों के सामने शीश नवाया. फिर मन्दिर के पहले तल्ले पर स्थित शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया और महादेव की आरती की. अपराह्न साढ़े चार बजे महावीर मन्दिर पहुंचने पर आचार्य किशोर कुणाल ने गुलदस्ता भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया. महामहिम ने अपनी पादूका उतारी और हाथ धोकर मन्दिर में प्रवेश किया.
वैशाली. वैशाली में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित सांचीपट्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया. बताया जाता है कि युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में घर के पास किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. तब जाकर दोस्त ने दूसरे दोस्त पर गोलीबारी कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही गोली मारने के बाद बाइक लेकर फरार हो गया.
यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु विवाद में कथित तौर पर भ्रामक वीडियो चलाने के मामले में बिहार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के द्वारा नवगछिया में विरोध दर्ज कराया गया. ब्राह्मण भूमिहार समाज के नेता और राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है. जिसके मद्देनजर आज नवगछिया के जीरोमाइल में राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में जीरोमाइल में सुबह से जुटे और जमकर नारेबाजी करते हुए एनएच 31 जाम कर यातायात बाधित कर दिया.
नौबतपुर थाने की गोनवां पंचायत के गनदाटोला निवासी इंदु यादव का बेटा अंकज कुमार (19 वर्ष) विगत आठ दिनों से घर से लापता है. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं भी कोई पता नहीं चला. निराशा हाथ लगी तो परेशान परिजनों ने बुधवार को थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी है. परिजनों ने युवक के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. बेटे के वियोग में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर 27 से 29 मार्च तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, तो कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. भागलपुर से 27 मार्च को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी.
पटना में अपराध की दो बड़ी घटनाएं सामने आई है. ताजा मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र के इशोपुर गांव का है जहां बुधवार देर शाम एक युवक को गोलियों से भुन दिया गया. मृतक के सगे ममेरे भाई ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बल्कि हत्या करने के बाद उसने खुद फोन करके अपने परिजनों को भी इसके बारे में बता दिया. पैसे लेन देन के मामले में हत्या की बात सामने आ रही है. उधर एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर कर दी गयी और शव को पटरी पर फेक दिया गया.बाढ़ प्रखंड का यह मामला है.
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बटरहा कृष्णानगर वार्ड संख्या 22 में बाइक सवार अपरपाधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुई गोली फायरिंग की घटना को लेकर इलाके में दहशत फैल गयी. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गयी है.
जीतनराम मांझी की पार्टी 'हम' अभी सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल है. लेकिन उनके ही पार्टी के जिलाध्यक्ष को वाहन चोर गिरोह ने निशाना बना लिया. किशनगंज शहर के कजलामनी स्थित हम पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां के आवास के बाहर खड़े ट्रैक्टर की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात हम पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ शाहजहां के आवास के बाहर मो राशिद का ट्रैक्टर खड़ा था. जिसकी चोरी हो गयी.
भागलपुर के जिलाधिकारी की अनुसंशा पर सामान्य प्रशासन विभाग ने कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मधुकांत को निलंबित कर दिया है. डीएम भागलपुर ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबन की अनुशंसा की थी. जिसपर सामान्य प्रशासन विभाग की मुहर लग गयी. वहीं अब कुमार निशांत विवेक कहलगांव के नये एसडीओ बने.
नाथनगर. बुधवार की शाम नाथनगर रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक नाथनगर रेलवे स्टेशन के रेलवे समपार फाटक के डाउन रेलवे ट्रैक पर 12336 भागलपुर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन गुजर रही थी, तभी उसके झटके से महिला चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मृतक के पुत्र ने महिला की पहचान मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला गांव निवासी स्व बोढ़न यादव की पत्नी फूलो देवी के रूप में की. महिला अपने घर से नाथनगर बाजार आ रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई.
प्रदेश के उच्चतम तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. अगले चार दिन इसमें वृद्धि होती रहेगी. मंगलवार तक प्रदेश का उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम था. बुधवार को यह 30 डिग्री के पार कर गया है. हालांकि तापमान अब भी सामान्य से नीचे ही है. इससे किसानों के लिए राहत की बात है कि अगले चार दिनों तक मौसम एकदम शुष्क रहेगा. ओला वृष्टि की संभावना नहीं है. पटना का उच्चतम तापमान 30.3 डिग्री के पार कर गया है. बिहार में 26-27 को हल्की बारिश के आसार हैं.
आरा. दो दिनों पहले उदवंतनगर थाना से पुलिस को चकमा देकर फरार लूट कांड का आरोपित बंगाली यादव ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पकड़ा गया बंगाली यादव उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गड़हा गांव का रहनेवाला है. दो दिनों पहले संदेश पुलिस एवं डीआइयू टीम ने उदवंतनगर थाना क्षेत्र से उसे धर दबोचा था. उस पर संदेश थाना में लूटकांड का केस दर्ज है. बता दें कि बंगाली यादव पेशाब करने के बहाने चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह हाथ नही आ रहा था. बुधवार को न्यायालय में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.
बेगूसराय में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी करके चिन्हित शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया था. जैसे ही उसे लेकर टीम बढ़ी कि हमला शुरू हो गया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए