27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी से लूटे 5 लाख के ज्वेलरी, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी से लूटे 5 लाख के ज्वेलरी, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी से लूट हुई है. पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. बेखौफ अपराधियों ने आदापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की.अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लगभग पांच लाख के ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है.

सेंट्रल जीएसटी की बिहार में छापेमारी, कई फर्जी कंपनियां मिली

सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बिहार में छापेमारी की है. इस विशेष अभियान में करीब 1000 फर्जी कंपनियों का पता चला है. इन कंपनियों पर कार्रवाई की जायेगी.

बंशीपुर से कोर्ट का वारंटी गिरफ्तार

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बंशीपुर से रविवार को कोर्ट का वारंटी गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बंशीपुर चांय टोला निवासी मंगल महतो पिता उधो महतो को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. वो शराब के मामले में कोर्ट का वारंटी था और फरार चल रहा था. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने नवाबगंज-धनौरी पथ से शनिवार को 15 लीटर महुआ शराब के साथ सिंहचक गांव के प्रमोद यादव के पुत्र शराब कारोबारी निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया. उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले को लेकर एसआई हरेंद्र सिंह के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 262/ 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने शराब के परिवहन में उपयोग में लाये जा रहे पैशन प्रो बाइक को भी जब्त किया है.

बिक्रम में सांप के डंसने से युवक की मौत

बिक्रम. रानीतालाब थाना क्षेत्र के बभनकनपा गांव में सर्प के डंसने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात उक्त गांव के सुरेंद्र पासवान का 25 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार सोया हुआ था. इसी बीच गेहुंअन सर्प ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

राज्य की प्रमुख नदियां लाल निशान के नीचे

पटना. राज्य में सभी प्रमुख नदियां रविवार को खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में दोपहर दो बजे 83 हजार 900 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. हालांकि, वहां जल स्तर में बढ़ोतरी के संकेत हैं. वहीं, वीरपुर बराज से कोसी नदी में 88 हजार 650 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. वहां जल स्तर में कमी के संकेत हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार को गंगा, पुनपुन और घाघरा नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी के संकेत हैं. वहीं, डुमरिया घाट में गंडक नदी खतरे के निशान से 65 सेंमी नीचे बह रही थी. इसमें सोमवार सुबह तक आठ सेंमी बढ़ोतरी की संभावना है.

पुलिस दल पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार

बोधगया. बोधगया थाने की पुलिस ने पुलिस दल पर हमला करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना को शांत कराने पहुंची पुलिस दल पर हमला कर दिया गया था. इस मामले में आर्म्स एक्ट व पुलिस पर हमला करने के आरोप में पश्चिमी नावां गांव से जुगल मांझी व मनोज मांझी को भी गिरफ्तार किया गया है.

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

गया. चंदौती थाने की पुलिस ने छतूबिगहा मोड़ के समीप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. रविवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान कंडी नवादा गांव के रहनेवाले विजय यादव के बेटे बिंदी कुमार के रूप में किया गया है. माइनिंग पदाधिकारी काशिफ कमाल के द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर मामले में चालक समेत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

फरार तस्कर गिरफ्तार

लखनौर . थाना क्षेत्र के लखनौर गांव से फरार एक शराब तस्कर को पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शराब तस्कर की पहचान आशीष कुमार सिंह बताया जा रहा है. थानाघ्यक्ष निलीमा कुमारी ने कहा कि फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. जिसे न्यायिक कार्रवाई के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

माता-पिता के साथ की मारपीट, गिरफ्तार

तुरकौलिया. कलयुगी पुत्र ने माता-पिता सहित तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया है. घटना रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के बालगंगा वार्ड संख्या 29 की है. घटना को लेकर जख्मी पिता सुनील दुबे के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी पुत्र व पतोहू पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कर्रयवाई करते हुये आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पुत्र सतीश दुबे है. जख्मी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने छोटे पुत्र के घर अपनी पत्नी व पतोहू के साथ थे. इसी बीच उनका पुत्र सतीश दुबे व उसकी पत्नी प्रियंका देवी अपने हाथ मे लिये लोहे के रॉड लेकर आ धमके और जान मारने की नियत से हाथ लिये लोहे के रॉड से मारकर उनका हाथ तोड़ दिया. वही उनको बचाने आई उनकी पत्नी को पतोहू प्रियंका ने रॉड से मारकर जख्मी कर दी. रघुनाथपुर ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि आरोपी बहु फरार है.

तीन शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिसवन. थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सीवान भेज दिया. थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि गंगपुर सिसवन गांव निवासी रमेश बीन, मकसूद बीन व भागर गांव के अजीत कुमार महतो को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. तीनों का मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद जेल भेज दिया गया.

दो शराबी गिरफ्तार

पतरघट. समकालीन अभियान के दौरान पस्तपार पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग जगहों से गुप्त सूचना के आधार पर दो शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पस्तपार पुलिस ने पस्तपार पंचायत स्थित हाता टोला बस्ती निवासी हरिलाल सादा एवं धबौली पूर्वी पंचायत स्थित मोरकाही बस्ती से मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखराम बस्ती निवासी राजेश यादव को नशे की हालत में हो हंगामा किए जाने की मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.

छह शराबी गिरफ्तार

रफीगंज.रफीगंज थाना की पुलिस ने रेलवे गुमटी चरकावां रोड के पास से छह शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि महादेव घाट निवासी जितेंद्र शर्मा, महाराजगंज निवासी प्रदीप साव, गांधी टोला निवासी राजेश राम, बस स्टैंड निवासी सुनील कुमार, नोनिया टिलहा चरकावां निवासी सनी कुमार, क्रांति नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार को हिरासत में लेते हुए थाना लाया गया. अल्कोहल सेवन की पुष्टि हेतु ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई.पुष्टि के बाद औरंगाबाद न्यायालय को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.

बेगूसराय के इनामी बिहारी महतो को एसटीएफ ने हिमाचल से किया गिरफ्तार

पटना. बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की विशेष टीम ने बेगूसराय के इनामी कुख्यात अपराधी बिहारी महतो उर्फ नेटहवा को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. बिहारी महतो पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है, जबकि उसके विरुद्ध बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं. एसटीएफ के मुताबिक बरौनी एफसीआइ थाना में दर्ज जनवरी 2022 के एक मामले में उसकी लंबे समय से तलाश थी. टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिहारी महतो हिमाचल प्रदेश के विलासपुर के घुर्मामी थाना क्षेत्र इलाके में मौजूद है. इसके बाद टीम ने घेराबंदी करते हुए छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बिहारी महतो उर्फ नेटहवा मूल रूप से बेगूसराय जिले के बरौनी (चकिया) थानान्तर्गत सिमरिया घाट बिंद टोली का निवासी है.

दरभंगा में झंडा लगाने को लेकर भारी बवाल

दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र के शिबधारा स्थित बाजार समिति चौक पर मोहर्रम में झंडा लगाने को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसे देख दूसरे पक्ष के लोग भी पत्थरबाजी करने लगे, जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी को भी चोटें आईं हैं. वहीं, पथरबाजी की घटना में सड़क के किनारे खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना मिलते नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. मामले की गंभीरता को देखते जिलाधिकारी राजीव रौशन और एसएसपी अवकाश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

मासूम शिवम मांझी को बचा लिया गया

नालंदा में 4 साल का मासूम शिवम मांझी को बचा लिया गया है. पिछले आठ घंटे से गहरे बोरवेल में फंसा शिवम सुरक्षित निकाल लिया गया. उसे सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही थी. पटना से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी. शिवम रोता हुआ बाहर आया. उसकी हालत स्थिर है. पावापुरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम उसकी जांच कर रही है.

छापेमारी में खैरवा गांव से तीन वारंटी गिरफ्तार

नौहट्टा. थाना क्षेत्र के कमाल खैरवा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष जीतेंद्र यादव ने बताया कि कमाल खैरवा गांव निवासी लीलावती देवी, भोला यादव व बैजनाथ यादव के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था. बताया गया कि ये लोग काफी समय से न्यायालय में फरार चल रहे थे.

अगलगी में पांच घर जल कर राख

रीगा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर बभनगामा गांव के वार्ड नंबर तीन में हुई अगलगी की घटना में महेश्वरी देवी, मैना देवी, प्रभु पासवान, बुधन पासवान व श्रीनाथ पासवान का आवासीय घर जलकर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, नगदी, फर्नीचर, जेवर समेत करीब पांच लाख की संपत्ति जल गयी है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार भोजन, वस्त्र व आवास विहीन हो गया है. सरपंच प्रतिनिधि संतोष पांडेय द्वारा सूचना दिये जाने पर पहुंची अग्निशामक की टीम ने आग बुझाया. पीड़ित परिवार द्वारा सीओ को आवेदन देकर सहायता की मांग की गयी है.

ट्रेन से कटकर 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

घोड़ासहन. स्थानीय रेलवे स्टेशन के पुरनहिया ढाला के निकट माल गाड़ी से कट कर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. पुअनि सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान जगरनाथ प्रसाद का पुत्र 50 वर्षीय रविशंकर के रूप में की गई है, जो थाना क्षेत्र के पुरनहिया निवासी बताया जाता है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. वही बताया गया है कि मामले में यूडी केश दर्ज किया जा रहा है.

मदरसा विवाद में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

पीपराकोठी. थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव में मदरसे के विवाद में पिछले दिनों एक ही समुदाय के दो पक्षों से हुए मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें मो नाजिर ने नौ लोगों को नामजद व 30-35 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष के मो सुल्तान ने 16 लोगों को नामजद व 150 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है.

चीनी नागरिकों  से हो रही पूछताछ

बिहार के पूर्वी चंपारण में रक्सौल बॉर्डर होकर नेपाल के जरिए भारत में प्रवेश किए दो चीनी नागरिकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

बिहार: नेपाल बॉर्डर पर दो चीनी नागरिक फिर धराए, अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने की कर रहे थे कोशिश

नालंदा में मासूम को बचाने पहुंची एनडीआरएफ टीम

नालंदा में 4 साल का मासूम शिवम मांझी पिछले 6 घंटे से गहरे बोरवेल में फंसा है. उसे सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू में प्रशासन जुटी है. पटना से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और मोर्चा थाम लिया है.

दरभंगा में झंडा लगाने को लेकर विवाद

दरभंगा में मोहर्रम को लेकर झंडा लगाने का विवाद फिर एकबार सामने आया है. दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

शिक्षक संघ की नाराजगी, शिक्षा विभाग को चेतावनी

एक शिक्षिका पर अपर मुख्य सचिव के द्वारा की गयी कार्रवाई के खिलाफ शिक्षक संघ का गुस्सा फूटा है. शिक्षक नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी शिक्षा विभाग को दी है.

शिवम को सुरक्षित निकालने पर बोले नालंदा के डीएम

नालंदा के कुलफतेहपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 17 में गहरे बोरवेल में गिरे शिवम को बाहर निकालने की कोशिश चल रही है. इस बीच डीएम का बयान सामने आया है. नालंदा के डीएम ने कहा कि सारे प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जाए. करीब 5 से 6 घंटे के अंदर शिवम को बाहर निकाल लिया जाएगा.

छपरा में टक्कर के बाद नहर में गिरी कार

छपरा में शनिवार की शाम को दो कार की टक्कर हो गई. एक कार हवा में उछलते हुए नहर में जा गिरी. कार में कुल 4 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर चारो को बाहर निकाला. तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग नहर पुल ये घटना है. सभी जख्मी अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

जेसीबी से रेस्क्यू, शिवम को बचाने में जुटी प्रशासन

नालंदा थाना क्षेत्र में डोमन मांझी के बेटे शिवम को बचाने के लिए लोग जमा हुए हैं. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. शिवम खेलने के दौरान गहरे बोरवेल में जा गिरा. रेस्क्यू के लिए तीन जेसीबी मौके पर मंगवायी गयी है.

बोरवेल में गिरे शिवम तक पहुंचाया गया ऑक्सीजन

नालंदा में खेलने के दौरान बोरवेल में गिरे मासूम शिवम को बचाने की जद्दोजहद चल रही है. गहरे गड्ढे में गिरे शिवम तक ऑक्सीजन पहुंचाया गया है. जेसीबी से रेस्क्यू का काम चल रहा है. लोगों की भीड़ जमा हुई है. कुलफतेहपुर की घटना है.

नालंदा में रेस्क्यू के लिए NDRF व SDRF की टीम पटना से रवाना

नालंदा में खेलने के दौरान 4 साल का मासूम शिवम मांझी बोरवेल में गिर गया. उसे निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गयी है. वहीं पटना से एनडीआएफ और एसडीआरएफ की टीम निकल चुकी है.

दरभंगा में दादी और पोते की हत्या

दरभंगा में एक विवाद में दादी और पोते की हत्या कर दी गयी. मामला बहेड़ी थाना क्षेत्र के सोनमा का बताया जा रहा है जहां डबल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है.

नालंदा में बोरवेल में गिरा मासूम शिवम

नालंदा में खेलने के दौरान चार साल का एक मासूम खुले बोरवेल में गिर गया. चार वर्षीय शिवम को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है. जेसीबी से निकालने की कोशिश जारी है.

मंत्री विजय चौधरी के आवास पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार जदयू नेता सह सूबे के वित्त विभाग के मंत्री विजय चौधरी से मिलने अचानक उनके आवास पहुंचे. बंद कमरे में दोनों नेताओं की बातचीत हुई है.

पूर्वी चंपारण के बॉर्डर पर दो चीनी नागरिक हिरासत में

पूर्वी चंपारण में रक्सौल बॉर्डर पर दो चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. दोनों नागरिक बिना वीजा के ही नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश करने की कोशिश की. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

बेगूसराय कांड मामले  में तीन का सरेंडर

बेगूसराय में नाबालिग लड़की को निर्वस्त्र करके पीटने और वीडियो वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद आज तीन अन्य आरोपितों ने सरेंडर किया है. ऐसी जानकारी सामने आ रही है.

भागलपुर में एलआईसी एजेंट की हत्या

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत गोपालपुर थाना के सिंघिया मकंदपुर में शनिवार की रात एलआईसी एजेंट शैलेंद्र झा की भतीजे ने हत्या कर दी. मृतक के पुत्र चंदन कुमार ने बताया है कि चचेरे भाई गौरव कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गौरव शराब के नशे में चूर था और उसे पंच मारकर उसके पिता को मार डाला. पुलिस ने आरोपित गौरव कुमार के पिता को हिरासत में ले लिया है.

औरंगाबाद में पइन में डूबकर किशोर की मौत

औरंगाबाद : दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप गांव में शनिवार की शाम पइन में डूबने से नौ वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर की पहचान उसी गांव के मनमोहन विश्वकर्मा के पुत्र रितुराज कुमार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर शनिवार की शाम गांव से एक किलोमीटर दूर खेलने के लिए खेल मैदान तरफ गया हुआ था. वापस लौटने के दौरान पैर अनियंत्रित होकर फिसल गया. जहां पइन में डूबने से किशोर की मौत हो गयी.पइन से किशोर के शव को बाहर निकाला गया.

नालंदा में आपसी विवाद में गोलीबारी

नालंदा में आपसी विवाद में गोलीबारी हुई है. नूरसराय थाना क्षेत्र के नारी किशुनपुर गांव में आपसी विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मार दी. जख्मी युवक को सदर अस्पताल से इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया.

गया में डायन का आरोप लगाकर महिला से मारपीट

गया के शेरघाटी प्रखंड के बार तकिया गांव की रहनेवाली एक महिला ने डायन के आरोप लगा कर गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोप में गांव के सात लोगों के खिलाफ शनिवार को स्थानीय थाने में केस दर्ज किया है. पुलिस से की गयी शिकायत में महिला ने कुछ आरोपितों का नाम देते हुए कहा कि आदि ने डायन होने का आरोप लगाकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज की. विरोध करने पर उक्त लोगों के द्वारा मारपीट भी की गयी. थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पटना की बच्ची को फ्रांस व माल्टा के माता-पिता ने लिया गोद

जिला बाल संरक्षण इकाई, पटना के तत्वावधान में संचालित सृजनी विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान में आवासित दो बालिकाओं को फ्रांस व माल्टा के माता-पिता ने गोद लिया. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को दत्तक ग्रहण में दोनों बालिकाओं को दिया. इनमें एक की उम्र लगभग छह वर्ष और दूसरे की एक वर्ष है.

सहरसा और देवघर के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

श्रावणी मेला को लेकर रेलवे की ओर से लगातार कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में श्रद्धालुओं की मांग को लेकर मानसी-खगड़िया, मुंगेर-सुलतानगंज व भागलपुर के रास्ते सहरसा और देवघर के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल 05522/05521 ट्रेन का परिचालन का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन 23 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. ट्रेन प्रतिदिन सहरसा से 4.25 बजे खुल कर उसी दिन 12.45 बजे देवघर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05521 देवघर-सहरसा श्रावणी स्पेशल 23 जुलाई से प्रतिदिन देवघर से 13.10 बजे खुलकर सहरसा पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर के प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में छापेमारी

मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पटना में महिला मुखिया के घर पर छापेमारी की गयी. शूटर के पटना में छिपे होने के सुराग पुलिस को मिले हैं.

बिहार: मुजफ्फरपुर में आशुतोष शाही हत्याकांड मामले में मिले अहम सुराग, पटना में महिला मुखिया के घर पर रेड

भागलपुर में मिड डे मील को लेकर दूसरे दिन भी स्कूल में हंगामा

भागलपुर: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार मध्य विद्यालय लोकमानपुर कदवा में लगातार दूसरे दिन हंगामा हुआ. कीड़ा युक्त मध्याह्न भोजन की शिकायत मिलने के बाद शनिवार को डीपीओ आनंद विजय व बीईईओ मोहम्मद अस्पाक अंसारी के साथ एमडीएम प्रभारी दुर्गा कुमारी जांच के लिए स्कूल पहुंचे थे. जांच के दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर हंगामा किया. मालूम हो कि स्कूल गुरुवार व शुक्रवार को मिड डे मील में कीड़े पाये गये थे. जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया था. शनिवार को खाने में खिचड़ी-चोखा भेजा गया था. आज भी चोखा से साबूत आलू निकल रहे थे.

पटना के कई इलाकों में तीन घंटे के लिए आज  गुल रहेगी बिजली

रविवार की सुबह तीन घंटे और सोमवार को एक घंटे राजेंद्र नगर से चौक सिटी तक बिजली गुल रहेगी. ऐसा सड़क परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा गांधी सेतु के समानांतर बनाए जा रहे नए पुल के निर्माण के क्रम में 132/33 केवी गायघाट ग्रिड को आने वाली ट्रांसमिशन लाइन को जीरो माइल पर नए मोनो पोल पर शिफ्ट करने के कार्य के कारण होगा. इस कार्य के लिए ग्रिड के दोनों सोर्स को रविवार को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक एवं सोमवार को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक बंद कर दिया जायेगा, जिससे इनसे जुड़े कुल 13 विद्युत शक्ति उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति बंद हो जायेगी. इनमें राजेंद्रनगर से चौक सिटी तक रेलवे लाइन के एक तरफ की बिजली पूरी तरह बंद रहेगी. हालांकि कंकड़बाग समेत रेलवे लाइन के दूसरे तरफ के कई हिस्सों की बिजली चालू भी रहेगी. पेसु ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे परेशानी से बचने के लिए पानी का भंडारण का कार्य शनिवार रात में ही कर लें.

गया में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गया में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान मुरैना के पहाड़ी इलाके के जंगल में IED बनाने के लिए जमा किए गए विस्फोटक बरामद किए गए.

गायक खेसारी लाल पर गैर जमानती वारंट का आदेश

छपरा व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रियांशु शर्मा के न्यायालय द्वारा भोजपुरी फिल्म के अभिनेता व गायक शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत करने का आदेश दिया गया है. न्यायिक दंडाधिकारी ने रसूलपुर थाना कांड संख्या 120/19 के एनआइएक्ट विचारण संख्या 241/21 में सुनवाई के उपरांत मामले के अभियुक्त रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह निवासी भोजपुरी के मशहूर गायक और अभिनेता के विरुद्ध उक्त आदेश जारी करने का आदेश दिया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें