Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बांका से रामचरितमानस विवाद को लेकर कहा कि रामचरितमानस और संतों का अपमान हम कभी सहन नहीं करेंगे.ऐसा करने वाले सदा कि लिए मिट जाएंगे.
भागलपुर में जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक के युवक 21 वर्षीय अक्षय कुमार की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी. गुरुवार रात करीब 10.45 बजे की घटना है. हालांकि गंभीर हालत में परिवार के लोगों ने मायागंज अस्पताल में उपचार के लिए लाया. लेकिन डॉक्टरों ने अक्षय कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं शुक्रवार को हत्याकांड मामले में जांच को एफएसएल टीम व थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
बीजेपी ने बिहार में होने वाले स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव और उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हे.
सारण स्नातक- डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह
गया स्नातक- अवधेश नारायण सिंह
कोशी शिक्षक- रंजन कुमार
उपचुनाव
सारण शिक्षक- धर्मेंद्र सिंह
कांग्रेस के 5 नेताओं को नोटिस भेजा गया है. इन नेताओं को अनुशासन कमिटी को एक हफ्ते में जवाब देना होगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के लिए सोशल मीडिया में भ्रामक बातें डालने के मामले में नोटिस भेजा गया है. नवीन शर्मा सिद्धार्थ क्षत्रिय, प्रभात कुमार, अरशद अब्बास, चंद्रवंशी और शकील उर रहमान को नोटिस भेजा गया है.
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गयी तरैया थाने की पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस सूचना के आधार पर फेनहरा गद्दी गांव के एक शराब विक्रेता के घर छापेमारी करने गयी थी. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ रही है. तभी कुछ शराब माफिया पीछे से लकड़ी का एक भारी लबादा व डंडा लेकर हमला कर देता है.
बांका में आज मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार होना है. इस कार्यक्रम में सूबे के राज्यपाल आ रहे हैं. इस मंदिर का निर्माण दक्षिण भारत के मंदिर के मॉडल के तर्ज पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य भी उपस्थित रहेंगे.
बिहार में अब चावल घोटाले का खुलासा हुआ है. बिहारशरीफ जिले में विभागीय अधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों तथा मिलरों की मिलीभगत से चावल का गबन कर लिया गया. जांच में इसे लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं जिसके बाद अब 25 पैक्स अध्यक्षों की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है.
आरा. टाउन थाना की पुलिस ने इब्राहिमनगर में होली के दिन दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हवाई फायरिंग कर दहशत फैलानेवाले मुन्ना महतो उर्फ उज्ज्वल को धर दबोचा है. पकड़ा गया उज्ज्वल इब्राहिमनगर निवासी सुरेश महतो का बेटा है. एसपी के निर्देश पर टाउन थाना की पुलिस ने सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ा. बताया जा रहा है कि मुहल्ले के कुछ युवकों के बीच वर्चस्व को लिए उसने फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दिया था.
बांका. सूबे के राज्यपाल व केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री के मंदार बौंसी आगमन को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से सुबह 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक भागलपुर-दुमका मार्ग से बड़े वाहनों व भारी वाहनों के परिचालन को व्यवस्थित करते हुए रूट में तब्दीली की गयी है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए