Bihar Breaking News : बिहार में सियासी हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, स्पोर्ट्स न्यूज़, अपराध व वेदर समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की आज 1 मार्च 2023 दिन बुधवार की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...
हाजीपुर के राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज के पास अचानक एक सरकारी बस में आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गयी. राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्रियों की जान बाल बाल बच गयी. बस सहरसा से पटना जा रही थी.
गलवान शहीद के पिता की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय एक्शन में आई है. डीजीपी ने एडीजी के नेतृत्व में जांच टीम गठन का निर्देश दिया है. जांच के बाद टीम दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. जांच टीम जंदाहा पहुंच चुकी है. टीम में महुआ के एसडीएम भी शामिल हैं.
वैशाली में गलवान शहीद के परिवार संग दुर्व्यवहार मामले पर बोलते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जवान की शहादत के समय वो उनके गृह क्षेत्र भी गए थे. तब वो नेता प्रतिपक्ष थे लेकिन तब भी गए थे. वो उसी इलाके से आते हैं. हमारी पार्टी ने तब ही कहा कि शहीद की प्रतिमा यहां बनेगी और राजद इसे तैयार कराएगा. जिसपर उनके परिवार की ओर से आपत्ति आई और उन्होंने कहा कि यहां प्रतिमा वो बनवाएंगे. राजद बगल में दूसरी जगह अलग प्रतिमा बनवाए.
बिहार विधानसभा में गलवान में शहीद हुए जवान के पिता की वैशाली में गिरफ्तारी का मामला गूंजा. भाजपा ने सरकार को घेरा और तेजस्वी यादव से प्रतिक्रिया मांगी. जिसपर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि शहीद के परिजनों ने जिस जमीन पर प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव दिया वो जमीन किसी दलित की निजी थी. ये संभव नहीं था. सुनने में आ रहा है कि उनके पिता को गिरफ्तार किया गया है. हम भरोसा दिलाते हैं कि शहीदों का अपमान नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने भाजपा को सो कॉल्ड देशभक्त कहा.
मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा इलाके में मंगलवार की सुबह हथियार निर्माण के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 5 मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां से एक अर्धनिर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण व पार्टस बरामद किये गये. हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही सभी कारीगर फरार हो गया. फलत: किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी.
गोपालगंज: कटेया पुलिस ने उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक कार को जब्त किया है, इसमें शराब की तस्करी हो रही थी. एंबेसडर कार की हेडलाइट में शराब छिपाकर लायी जा रही थी. कार से उत्तर प्रदेश से 597 पीस विदेशी शराब गोपालगंज लायी जा रही थी, जिसे होली में खपाने की तैयारी थी. लेकिन कटेया थाने की पुलिस ने इन तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
बांका व गोड्डा में पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान अलग-अलग हादसे में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पहला मामला बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई के समीप की है. जहां 22 फरवरी को शाहकुंड और पवई के बीच अज्ञात ट्रक के धक्के से मुंगेर जिला के तारापुर स्थित रनगांव निवासी सत्यनारायण पांडा के बेटे 23 वर्षीय दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे. मायागंज इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए