Bihar Board Result: बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट का ऐलान कल हो जाएगा. ऐसे में सभी को टॉपर्स के नाम का इंतेजार है. बिहार में हमेशा सबसे पहले परीक्षा शुरु होती है. इसके बाद सबसे पहले रिजल्ट की घोषणा भी होती है. आपको बता दें कि बिहार टॉपर घोटाले से सभी वाकिफ है. यहां ऐसा भी हुआ है कि टॉपर्स के इंटरव्यू में वह फेल साबित हुए है. इसलिए अब बिहार बोर्ड में कॉपी के चेकिंग के बाद फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. टॉपर्स का हर एक विषय में इंटरव्यू होता है. साथ ही आंसर लिखवाकर राइटिंग भी मैच करवाई जाती है. इसके बाद टॉपर्स की घोषणा की जाती है.
बोर्ड ने रिजल्ट किया था रद्द
साल 2016 में इंटर की परीक्षा में रूबी राय ने आर्ट्स में टॉप किया था. रिजल्ट के ऐलान के बाद जब इनका इंटरव्यू हुआ तो इन्हें अपने विषय का नाम तक नहीं पता था. पॉलिटिकल सांइस को 'प्रोडिकल साइंस' बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि इस विषय में खाना बनाने के बारे में होता है. इसके बाद रिव्यू परीक्षा में यह फेल हो गई थी. बोर्ड ने रूबी का रिजल्ट रद्द कर दिया था.
पहले पन्ने पर लिखी थी शायरी
रूबी राय ने अपने कॉपी में सवालों की जवाब के बदले गाने, फिल्मों के नाम, शायरी से लेकर तुलसीदास का नाम 300 बार लिखा था. बताया जाता है कि रुबी की कॉपी को बाद में बदल दिया गया था. इसकी कॉपी की जगह एक्पटर्स की लिखी हुई कॉपी को जमा कराया गया. जानकारी के अनुसार रुबी ने पहले पन्ने पर शायरी, तो दूसरे पन्ने को फिल्मों के नाम से भर दिया था. वहीं हिन्दी की कॉपी में 300 बार तुलसीदास का नाम लिखा था. बता दें कि बिहार के टॉपर घोटाले में स्कूल के प्रिंसिपल बच्चा राय का नाम सामने आया था. इसके बाद रिजल्ट की घोषणा से पहले बिहार बोर्ड फूंक-फूंक कर कदम रखता है.
Published By: Sakshi Shiva