9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Board Exam 2025: मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का डेट बढ़ी, जानिए कब तक होगा अब रजिस्ट्रेशन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने ऑफिसर स्केल 1 के लिए आइबीपीएस आरआरबी रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अब एक सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक थी, जिसे बढ़ा कर एक सितंबर कर दिया गया है. समिति ने कहा है कि कई विद्यालयों के प्रधान द्वारा जमा किये गये रजिस्ट्रेशन फॉर्म का शुल्क अब तक जमा नहीं किया गया है. यह चिंताजनक है. इसके कारण कई विद्यार्थियों का परीक्षाफल काफी अधिक समय तक लंबित रहता है, जो उचित नहीं है.

इसलिए इस वर्ष से यह प्रावधान किया गया है कि जितने छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन भरा जायेगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालय प्रधान द्वारा पहले जमा किया जायेगा. वहीं, जिन विद्यालयों का शुल्क बकाया है, वे भी एक सितंबर तक जमा कर देंगे. इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन स्वीकार किये जायेंगे. रजिस्ट्रेशन फार्म बोर्ड वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर से डाउनलोड करके भरा जायेगा. नियमित छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क विलंब शुल्क के साथ 450 रुपये और स्वतंत्र कोटि के छात्रों के लिए 580 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. किसी तरह की दिक्कतें होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

ऑफिसर स्केल 1 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आइबीपीएस) ने ऑफिसर स्केल 1 के लिए आइबीपीएस आरआरबी रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट 30 अगस्त तक आइबीपीएस की आधिकारिक साइट पर अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके बाद रिजल्ट का लिंक वेबसाइट से हटा दिया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में उपस्थित होंगे. मुख्य परीक्षा सितंबर में आयोजित की जायेगी. इन रिक्तियों के लिए साक्षात्कार अक्तूबर-नवंबर में होंगे. मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जायेगा.

सांख्यिकी सेवा परीक्षा व भू-वैज्ञानिक मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी

यूपीएससी ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक मुख्य परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा व भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को साक्षात्कार, व्यक्तित्व परीक्षण राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. साक्षात्कार के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के समय उम्र, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, शारीरिक विकलांगता, इडब्ल्यूएस आदि से संबंधित मूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. इंटरव्यू की तिथि बाद में जारी की जायेगी. भारतीय आर्थिक सेवा व भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 51 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 18 रिक्तियां भारतीय आर्थिक सेवा के लिए और 33 रिक्तियां भारतीय सांख्यिकी सेवा के लिए हैं.

कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग का आंसर जारी

बीपीएससी ने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति परीक्षा की अंतिम आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसकी जांच कर डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 26 मई को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 208 रिक्तियों को भरना है. इनमें से 71 रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel