Bihar Board 12th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से परिणामों की घोषणा की. इस साल 12.80 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 11,07,330 छात्र पास हुए. हालांकि, इस बार पासिंग परसेंटेज 86.5% रहा, जो पिछले साल के 87.21% से कम है. बिहार साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल ने बताया कि मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैंने टॉप किया है.
तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने लहराया परचम
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है. साइंस टॉपर पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल हैं. जिनको 500 में 484 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं आर्ट्स टॉपर वैशाली की अंकिता कुमारी और शाकिब शाह हैं. कॉमर्स में टॉपर वैशाली की रौशनी कुमारी रही हैं. जिन्हें 500 में 475 अंक प्राप्त हुए हैं.
साइंस टॉपर प्रिया ने कहा- “मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैंने टॉप किया”
पश्चिम चंपारण की साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल को पहले यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने टॉप किया है. उन्होंने कहा, “मैं मार्केट में थी, तभी फोन आया कि मैंने टॉप किया है. पहले तो मुझे लगा कि बिहार में कई प्रिया होंगी, लेकिन जब पूरा नाम बताया तो यकीन हुआ.”
उन्होंने आगे बताया, “मैंने मेहनत तो की थी, लेकिन टॉप करने की उम्मीद नहीं थी. मेरी दीदी मुझे रातभर पढ़ाती थीं. मैंने पढ़ाई के साथ-साथ लिखने पर ज्यादा फोकस किया, जिससे चीजें ज्यादा याद रहीं. मैं आगे डॉक्टर बनना चाहती हूं. मेरे पिता ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और टीचर्स ने भी हर कदम पर मदद की.”
Also Read: पटना यूनिवर्सिटी चुनाव: जन सुराज ने NSUI को दिया समर्थन, बिहार की छात्र राजनीति में उभरे नए समीकरण
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में इस साल क्या रहा खास?
पिछले साल के मुकाबले इस बार पासिंग परसेंटेज 0.71% कम रहा है. इस रिजल्ट में लड़कियों की शानदार परफॉर्मेंस रहा है. तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है. छात्र अपने रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल के नतीजे एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि बिहार की बेटियां किसी से कम नहीं हैं और सफलता के नए आयाम गढ़ रही हैं.