Bihar Board 10th Matric Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षार्थियों की बेचैनी काफी ज्यादा बढ़ गयी है. छात्र अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. बिहार बोर्ड की तरफ से मैट्रिक रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट से जारी किया जाएगा. मगर इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. मगर बोर्ड ऑफिस के सूत्र बता रहे हैं कि 28 अथवा 29 मार्च को बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
संभावित टॉपरों का चल रहा है इंटरव्यू
Bihar Board Matric की परीक्षा में शामिल छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को चेक रते रहें. ताकि, किसी भी स्थिति में उनसे कोई महत्वपूर्ण जानकारी न छूटे. वर्तमान में बोर्ड के द्वारा छात्रों की कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया है. इसके बाद अब संभावित टॉपरों का इंटरव्यू लिया जा रहा है. इसके साथ ही, कॉपी के टेबलेटिंग का काम भी पूरा हो गया है. ऐसे में अब तीन से चार दिनों में बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा जारी आयोजित परीक्षा में करीब 15 लाख से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया था. सेंटर पर नकल रोकने के कड़े इंतजाम किये गये थे. मगर फिर भी, कई स्थानों पर नकल की शिकायतक मिली थी.
केवल दो विषय में फेल दे सकेंगे कंपार्टमेंटल परीक्षा
बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक के लिए किया गया था. बता दें कि बोर्ड के नियम के अनुसार परीक्षा में पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक चाहिए. इसके साथ ही, जो बच्चे दो विषय में फेल होंगे, वे ही, कंपार्टमेंट की परीक्षा या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो रिजल्ट का तनाव न लें.