9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Income Tax के रडार पर बिहार के पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ! BJP MLA आय छुपाने के आरोप में घिरे

Bihar : बिहार के पूर्व मंत्री सह छातापुर के वर्तमान भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. बबलू के उपर आरोप है कि करोड़ों की संपत्ति की जानकारी नहीं दी गयी है.

बिहार के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री सह छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ की मुश्किलें बढ़ सकती है. भाजपा नेता पर आय छुपाने की बात सामने आ रही है. इनकम टैक्स विभाग ने इसकी जांच की है जिसमें करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति सामने आने का दावा मीडिया रिपोर्ट में किया जा रहा है. चुनावी हलफनामे में भी संपत्ति छिपाये जाने की बात सामने आ रही है.

भाजपा विधायक की मुश्किलें बढ़ी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री सह सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह’बबलू’ के उपर गंभीर आरोप लगे है. संपत्ति छुपाने के आरोप में घिरे भाजपा विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है.

संपत्ति से जुड़ी जानकारी को छुपाने का आरोप

ऐसा बताया जा रहा है कि नीरज बबलू ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को जो हलफनामा दिया उसमें अपनी संपत्ति से जुड़ी जानकारी को छुपाया है. आयकर विभाग के स्तर से जब इसकी जांच हुई तो खुलासा हुआ. ये मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है.

Also Read: ‘लालू यादव की बेटी को सरकारी और निजी कार्यक्रम में अंतर नहीं पता..’, अर्जित चौबे का पलटवार
आय को कम करके दिखाने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीरज सिंह बबलू ने जो आयकर रिटर्न दिया है उसमें भी इन संपत्तियों को छुपाया है. चुनावी हलफनामे में जो आयकर रिटर्न संबंधित जानकारी दी गयी उसकी जांच के क्रम में पाया गया कि भाजपा नेता ने कई बार अपनी आय को कम करके दिखाया है. भाजपा विधायक के पास एक करोड़ से अधिक की अघोषित संपत्ति मिलने का जिक्र मीडिया रिपोर्ट में है

पूर्व मंत्री से पूछताछ 

चुनावी हलफनामे में पूर्व मंत्री ने अपना और अपनी पत्नी का पेशा समाजसेवा और कृषि को बताया था. आय का श्रोत विधानसभा से मिल रही सैलरी व कृषि से होने वाला आय है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब इनकम टैक्स विभाग के सामने भाजपा नेता से लंबी पूछताछ चली और जब अघोषित संपत्ति के बारे में पूछा गया तो वो जवाब नहीं दे सके. वहीं एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए नीरज बबलू ने कहा कि वो पिछले चुनाव को लेकर कुछ बातें है और कोर्ट में उनके वकील इसका जवाब देंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel