7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar में 6 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, देखे लिस्ट

Bihar में 6 IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है. मंगलवार की दोपहर सभी आईपीएस अधिकारियों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. सीनियर आईपीएस अधिकारी आर मलार विजी को कमजोर वर्ग का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. गया के एसपी का भी तबादला हुआ है.

Bihar में 6 IPS अधिकारियों का तबादला हुआ है. मंगलवार की दोपहर सभी आईपीएस अधिकारियों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. सीनियर आईपीएस अधिकारी आर मलार विजी को कमजोर वर्ग का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. वहीं गया के एसपी राकेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. अधिसूचना में अनिल किशोर यादव को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण का पद दिया गया है. वहीं दलजीत सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध और अनुसंधान विङाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डीआइजी (सीआइडी) गरिमा मलिक को पटना केंद्रीय प्रक्षेत्र, डीआइजी (एसटीएफ) किम को मगध क्षेत्र गया, डीआइजी (बीएसएपी) दलजीत सिंह को तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर, डीआइजी (सुरक्षा) मनोज कुमार को मिथिला क्षेत्र दरभंगा, डीआइजी (एससीआरबी) नवल किशोर सिंह को पूर्णिया क्षेत्र वहीं, शाहाबाद, चंपारण, सारण, कोशी, पूर्वी भागलपुर, बेगूसराय और मुंगेर रेंज के लिए वहां बहाल DIG ही नियुक्ति प्राधिकार नामित किए गए हैं। अभी इनके डाक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel