21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान पर रानी चटर्जी ने लगाया आरोप, कहा- घर बुलाकर की गंदी बात और ये हरकत

Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान एक बार फिर से #metoo Controversy में फंसते दिख रहे हैं. शर्लिन चोपड़ा के बाद अब भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने साजिद खान पर ये गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि साजिद खान ने उन्हें घर पर बुलाकर गंदी बात की. साथ ही, गलत ढंग से छूने की कोशिश की.

Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान एक बार फिर से #metoo Controversy में फंस गए हैं. इस बार भी उनपर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री रानी चटर्जी ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि साजिद खान को बिग बॉस में देखकर काफी गुस्सा आता है. बिग बॉस कार्यक्रम के जरिए साजिद की इमेज को साफ करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि हिम्मतवाला फिल्म के दौरान उन्होंने साजिद खान से संपर्क किया था. इस दौरान साजिद ने मुझे अकेले घर पर आने के लिए कहा था. साजिद ने बताया कि ये एक फार्मल मीटिंग है. घर जाने के बाद उन्होंने मुझसे कई अश्लील सवाल पूछे और गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की.

कई अभिनेत्रियों ने लगाए हैं बदसलूकी के आरोप

रानी चटर्जी ने कहा कि साजिद पर कई लड़कियों ने बदसलूकी के आरोप लगाया है. उन दिन जब मैं साजिद से मिली तो उन्होंने सीधे मेरे से पूछा कि मेरा ब्रा साइज क्या है. मैं दिन में कितनी बार सेक्स कर लेती हूं. इतना ही नहीं, उन्होंने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. जब मैंने विरोध किया तो वो असहज हो गए. बाद में ये बात मैंने अपने कॉन्ट्रैक्टर को बतायी. उन्होंने बताया कि वो डर गयी थी. अगर वो साजिद के खिलाफ बोलती तो लोग उन्हें भोजपुरी एक्टर समझकर उनके बात का विश्वास नहीं करते. हालांकि बाद में #metoo शुरू होने के बाद जब काफी लड़कियों ने बोला तो मैंने भी हिम्मत बनाया.

शर्लिन चोपड़ा ने भी लगाया था गंभीर आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने बताया था कि साजिद ने उन्हें अपना पर्सनल पार्ट दिखाकर रेटिंग देने के लिए कहा था. इस बात की जानकारी बिग बॉस की शुरुआत में शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर सलमान खान को टैग करते हुए दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर साजिद ने उनकी किसी जानने वाली के साथ ऐसा किया होता तो क्या तब भी वह उन्हें शो में आने का मौका देते. रानी के आरोपों के बाद से एक बार फिर से साजिद की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. हालांकि इससे उनके बिग बॉस के घर में रहने पर क्या असर पड़ेगा ये देखना होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel